scorecardresearch
 
Advertisement

दीपक नेहरा

दीपक नेहरा

दीपक नेहरा

Wrestler

दीपक नेहरा

दीपक नेहरा (Deepak Nehra) एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं (Wrestler), जो 97 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं. उन्होंने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में  पाकिस्तान के खिलाड़ी तैयब रजा को हराकर कांस्य पदक जीता था (Deepak Nehra Bronze Medal). साथ ही,  उन्होंने 2022 में 97 किग्रा वर्ग में एशियाई चैम्पियनशिप (Asian Championship 2022) U23 में स्वर्ण पदक भी जीता था (Deepak Nehra, Gold Medal). वह विश्व रैंकिंग श्रृंखला का हिस्सा थे जहां उन्होंने कांस्य पदक प्राप्त किया.

दीपक नेहरा का जन्म 2003 में हरियाणा के नंदना गांव, रोहतक (Rohtak, Haryana) में हुआ था (Deepak Nehra Age). दीपक नेहरा मिडिल क्लास फैमिली से हैं. उनके पिता सुरिंदर सिंह नेहरा एक छोटे किसान थे, जिन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की थी और उनकी मां मुकेश कुमारी एक गृहिणी थीं, जिन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की थी (Deepak Nehra Parents). उनका एक भाई है (Deepak Nehra Brother). 

5 साल की उम्र में, उनके पिता ने उन्हें कुश्ती के अभ्यास के लिए शहीद भगत सिंह अकादमी, मिर्चपुर गांव, हिसार भेज दिया था. दीपक ने 5 साल की उम्र में कुश्ती का अभ्यास करना शुरू कर दिया. उनके कोच अजय ढांडा और जय भगवान लाठेर हैं. दीपक के परिवार के पास टीवी नहीं था इसलिए उनके पड़ोसियों ने दीपक के प्रतियोगिता में जीतने या हारने की खबर बताया करते थे (Deepak Nehra Early Life).

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement