उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल जिले में स्थित कॉर्बेट वाटरफॉल (Corbett Waterfall) प्रकृति प्रेमियों और सुकून की तलाश करने वालों के लिए एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह झरना घने साल, शीशम और देवदार के जंगलों के बीच छिपा एक प्राकृतिक खजाना माना जाता है. करीब 20 फीट की ऊँचाई से गिरता यह जलप्रपात देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है.
कॉर्बेट वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर का हल्का ट्रेक करना पड़ता है, जो रोमांच का भी मजा देता है. रास्ते में जंगलों की ठंडी हवा, पक्षियों की चहचहाहट और वातावरण की शांति मन को बेहद सुकून प्रदान करती है. यह जगह परिवारों, कपल्स, फोटोग्राफर्स और एडवेंचर लवर्स सभी के लिए उपयुक्त है. यहां आने वाले पर्यटक झरने के पास बैठकर प्रकृति की आवाजें सुनने का आनंद लेते हैं और कई लोग फोटोग्राफी के लिए भी यह स्थान चुनते हैं.
झरने के पास स्नान या पानी में उतरना सुरक्षा कारणों से आमतौर पर अनुमति नहीं होती, लेकिन इसके आसपास बने पिकनिक स्पॉट लोगों को एक बेहतरीन प्राकृतिक माहौल देते हैं. सर्दियों में यहां का मौसम ठंडा और सुहावना होता है, जबकि बारिश के मौसम में झरने का जलप्रवाह बढ़ने से दृश्य और भी खूबसूरत हो जाता है.
कॉर्बेट वाटरफॉल जिम कॉर्बेट पार्क घूमने के बाद एक परफेक्ट डे-आउटिंग स्पॉट माना जाता है. यहां वन विभाग की ओर से साफ-सफाई और सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए जाते हैं. अगर आप शोर-शराबे से दूर कुछ समय प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं, तो कॉर्बेट वाटरफॉल अवश्य जाएं. यह स्थान अपनी शांत वातावरण, हरियाली और मनोहारी दृश्य के कारण हर पर्यटक के दिल में खास जगह बना लेता है.