scorecardresearch
 
Advertisement

कार्लोस स्लिम

कार्लोस स्लिम

कार्लोस स्लिम

Businessman, Mexico

कार्लोस स्लिम हेलू (Carlos Slim Helú) मेक्सिको के एक प्रसिद्ध व्यापारी, निवेशक और परोपकारी व्यक्ति हैं. वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं और कई वर्षों तक फोर्ब्स की सूची में पहले स्थान पर भी रहे हैं. उनकी व्यावसायिक रणनीति और निवेश शैली ने उन्हें वैश्विक व्यापार जगत का एक शक्तिशाली नाम बना दिया है.

कार्लोस स्लिम का जन्म 28 जनवरी 1940 को मेक्सिको सिटी में हुआ था. उनके पिता, यूसुफ स्लिम, लेबनानी प्रवासी थे जिन्होंने मेक्सिको में खुद का व्यापार स्थापित किया था. बचपन से ही कार्लोस ने व्यापार की बारीकियों को समझना शुरू कर दिया था. केवल 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने पहले शेयर खरीदे थे.

स्लिम ने मेक्सिको की नेशनल यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन उनका झुकाव वित्त और निवेश की ओर अधिक था. उन्होंने धीरे-धीरे कई कंपनियों में निवेश करना शुरू किया, विशेष रूप से उस समय जब आर्थिक मंदी या संकट के कारण कंपनियों की कीमतें गिर जाती थीं.

कार्लोस स्लिम की कंपनी ग्रुपो कार्सो (Grupo Carso) ने टेलीकॉम, रिटेल, निर्माण, ऊर्जा, और वित्तीय सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में निवेश किया है. उन्होंने टेलमेक्स (Telmex) और अमेरिकन मोबिल (América Móvil) जैसी बड़ी दूरसंचार कंपनियों का अधिग्रहण किया, जो लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाताओं में से एक है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement