भबात (Bhabat) भारत के पंजाब राज्य के रूपनगर जिले में स्थित एक गांव है. जनगणना में यह चंडीगढ़ के उपनगर, जीरकपुर, का भाग गिना जाता है. भबात जिरकपुर के अंतर्गत आता है, और नजदीकी बड़े शहरों में चंडीगढ़ और मोहाली शामिल हैं. यहां की आधिकारिक भाषाएं हिन्दी व पंजाबी हैं. पुरानी जनगणना के अनुसार पुरुषों का अनुपात लगभग 53% और महिलाओं का 47% है.