बेहाला (Behala) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का एक प्रमुख और तेजी से विकसित होता उपनगर है. यह शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित है और प्रशासनिक रूप से कोलकाता नगर निगम के अंतर्गत आता है. समय के साथ यह क्षेत्र सांस्कृतिक, आर्थिक और शैक्षिक दृष्टि से महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है.
बेहाला अपनी बेहतर संचार सुविधाओं के कारण खास पहचान रखता है. डायमंड हार्बर रोड, बेहाला ट्राम डिपो, और अब बेहाला–चौरंगी मेट्रो कनेक्टिविटी ने यहां आवाजाही को पहले से अधिक आसान बनाया है. बहुसांस्कृतिक वातावरण, राष्ट्रीय स्तर के स्कूल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, मनोरंजन केंद्र और तेजी से विकसित हो रही रियल एस्टेट मार्केट यहां रहने वालों को आकर्षित करती है.
यह क्षेत्र कला और खेल के लिए भी जाना जाता है. देश-विदेश में प्रसिद्ध कई कलाकार, खिलाड़ी और साहित्यकार बेहाला से जुड़े रहे हैं. पूजा त्यौहारों के दौरान यहां सांस्कृतिक माहौल देखने योग्य होता है, खासकर दुर्गा पूजा के समय भव्य पंडाल और सजावट बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करती है.
बेहाला के आसपास कई महत्वपूर्ण शहर और इलाके स्थित हैं, जिनका इससे गहरा आर्थिक और सामाजिक संबंध है. उत्तर दिशा में टॉलीगंज, न्यू अलीपुर और कालीघाट, पूर्व में जाधवपुर और गड़ियाहाट, पश्चिम में पाली और ठाकुरपुकुर, जबकि दक्षिण में महिष्टला और बट्टा नगर इसके नजदीकी शहरी क्षेत्र हैं. डायमंड हार्बर रोड के जरिए बेहाला दक्षिण 24 परगना और सुंदरबन की ओर जाने वाले मार्ग का प्रवेश द्वार भी बनता है.
आज बेहाला कोलकाता के सबसे तेजी से उभरते शहरी इलाकों में गिना जाता है, जहां परंपरा और आधुनिकता का संतुलन एक साथ दिखाई देता है.