अशोक बाजपेयी, राजनेता
अशोक बाजपेयी (Ashok Bajpai) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक राजनेता और भारतीय संसद के राज्यसभा के सदस्य हैं. बाजपेयी 40 साल से भारतीय राजनीति में सक्रिय हैं. वह उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले के पिहानी निर्वाचन क्षेत्र से छह बार विधानसभा सदस्य (MLA) चुने गए. वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की विधान परिषद (MLC) के सदस्य भी थे.
उनका जन्म 26 जुलाई 1949 को उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था (Ashok Bajpai Date of Birth). वे एक किसान परिवार ताल्लुक रखते हैं. वह अपने स्कूल के दिनों में एक राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) कैडेट थे, जहां उन्होंने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था (Gold Medal in Shooting). उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) से विज्ञान में स्नातक की और लोक प्रशासन में डिप्लोमा किया. उन्होंने राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन में डबल एमए भी किया है. बाजपेयी ने बाद में अपनी पीएचडी के लिए भी लोक प्रशासन को एक विषय के रूप में चुना साथ ही उन्होंने कानून की डिग्री भी हासिल की है (Ashok Bajpai EDucation). उनकी शादी सुधा बाजपेयी से हुई है (Ashok Bajpai Wife) और इनके 3 बेटियां हैं (Ashok Bajpai Daughters).
वह 'भारत में पंचायती राज' नामक पुस्तक के लेखक हैं (Ashok Bajpai Book).
बाजपेयी एक छात्र के रूप में ही राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हो गए और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. वह जयप्रकाश नारायण आंदोलन में सक्रिय भागीदार थे. वह जून 1975 में आपातकाल के विरोध के दौरान 19 महीनेके लिए जेल भी गए. जेल से छूटने के बाद, वह जनता पार्टी में शामिल हो गए और उत्तर प्रदेश में यूथ लीग के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किए गए (Ashok Bajpai Political Career).