अनिल झा (Anil Jha) पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य थे और दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने नवंबर 2024 में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने का निर्णय लिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) के लिए पार्टी उन्हें किराड़ी सीट से उम्मीदवार बनाया है.
अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पूर्वांचल समुदाय के लोगों के बीच पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी।
सरकारी आकड़ों की मानें तो 50 साल के अनिल झा पोस्ट ग्रेजुएट हैं. सोशल मीडिया की मानें तो पेशे वे एक वकील हैं. उनपर 3 केस दर्ज हैं. उनकी कुल संपत्ति 4.3 करोड़ है. चल संपत्ति 1.5 करोड़, अचल संपत्ति 2.8 करोड़ है, देनदारी नहीं है, स्वयं की आय 5.6 लाख और साल 2023 तक कुल आय 12.4 लाख है.