scorecardresearch
 
Advertisement

एन एक्शन हिरो

एन एक्शन हिरो

एन एक्शन हिरो

Film

एन एक्शन हीरो (An Action Hero), एक हिंदी भाषा की ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म है. इसके निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर हैं और नीरज यादव फिल्म के लेखक हैं (An Action Hero, Director and Writer). फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और कलर येलो प्रोडक्शंस के तहत आनंद एल के राय के साथ भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है (An Action Hero Production). फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने मुख्य भूमिका निभाई हैं (An Action Hero Star). इसे 2 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया (An Action Hero Release date).

फिल्म में संगीत तनिष्क बागची, बिद्दू, पराग छाबड़ा और अमर जलाल ने दिया है. बैकग्राउंड म्यूजिक सनी एम.आर. ने तैयार किया है (An Action Hero Music). गीत 'जेहदा नशा' को 2019 के ट्रैक नशा से रीक्रिएट किया गया था, जिसे आईपी सिंह, अमर जलाल ने गाया है. इस गाने को अमर जलाल ग्रुप ने लिखा था. गीत 'आप जैसा कोई' को 1980 की फिल्म कुर्बानी से लिया गया है, जिसे पाकिस्तानी गायक नाजिया हसन ने गाया था (An Action Hero Songs).

फिल्म की कहानी, मानव खुराना पर आधारित है, जो एक लोकप्रिय अभिनेता हैं. वह अपने एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. मानव खुरीना, अपनी नई फिल्म के लिए हरियाणा के मंदोठी में जाते हैं. वहां एक स्थानीय राजनेता, विक्की सोलंकी आगामी चुनावों में अपने फायदा के लिए मानव के साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश करता है. मानव ध्यान नहीं देता है और अपनी नई मस्टैंग कार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर चला जाता है. विक्की मानव का पीछा करता है जिसके बाद दोनों में हाथापाई हो जाती है. मानव को गुस्सा आता है और वह विक्की को धक्का देता है. विक्की एक पत्थर पर गिर जाता है और सिर में चोट लग जाती है जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. इस मौत के बाद मानव की जिंदगी उलझ जाती है. इसी उलझन के साथ फिल्म आगे बढ़ती है (An Action Hero Storyline).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement