ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) एक वामपंथी राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है. यह 1939 में सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के भीतर एक गुट के रूप में उभरा था. भारत की स्वतंत्रता के बाद पार्टी एक स्वतंत्र राजनीतिक दल के रूप में पुनः स्थापित हुई.
इसका मुख्य गढ़ पश्चिम बंगाल है. पार्टी के वर्तमान महासचिव जी. देवराजन हैं, जो अनुभवी राजनेता शरत चंद्र बोस (सुभाष चंद्र बोस के भाई) और चित्त बसु स्वतंत्र भारत में पार्टी के दिग्गज नेता थे(AIFB Secretary General).