कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान में सेना और कराची पुलिस के बीच विवाद खड़ा हो गया है. विवाद की वजह बताई गई कि पाकिस्तानी सेना ने सिंध प्रांत के एक पुलिस अफसर को जबरन उठा लिया था. जिसके बाद सेना और पुलिस के बीच विवाद खड़ा हो गया. अब पाकिस्तान से सिविल वार की खबरें आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में गृह युद्ध छिड़ गया है. इस दावे के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. क्या है इस तस्वीर की हकीकत. देखिए हमारी ये रिपोर्ट में.
Unconfirmed information on Twitter asserted that a 'civil war' broke out in Pakistan, Karachi following reports that Sindh police boss was kidnapped by armed force fighters to constrain him to arrange the capture of Nawaz Sharif's child in-law. Watch the video to know more.