scorecardresearch
 
Advertisement

दि लल्लन टॉप शोः कांवड़ यात्रा और उसमें होती गुंडई

दि लल्लन टॉप शोः कांवड़ यात्रा और उसमें होती गुंडई

कांवड़िए बीच सड़क पर हर वो काम करने को तैयार हैं, जिससे क़ानून की धज्जियां उड़ती हैं. क्या दिल्ली और क्या मेरठ और क्या बुलंदशहर? कांवड़ यात्रा को अभी बमुश्किल दस दिन ही हुए हैं और कांवड़ियों के भेष में शरारती तत्वों ने मानों लोगों की नाक में दम कर दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इन मुट्ठीभर लोगों की वजह से पूरी कांवड़ यात्रा पर सवालिया निशान लगने देना सही है? देखिए द लल्लनटॉप शो में पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement