scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ड्राइवर, गार्ड और नौकर के झूठ का होगा पर्दाफाश, बड़े काम का है ये मुफ्त Aadhaar App

फर्जी आधार कार्ड से सावधान 
  • 1/7

फर्जी आधार कार्ड से सावधान 

फर्जी और असली आधार कार्ड का पता लगाना आसान हो गया है. दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफटर्म X पर पोस्ट करके बताया गया है कि अब खुद घर में ड्राइवर, गार्ड और नौकर का आधार कार्ड चेक कर सकते हैं. (Photo: ITG)

फेक आधार कार्ड पर नौकरी 
  • 2/7

फेक आधार कार्ड पर नौकरी 

अक्सर क्रिमिनल्स या चोरी करने के इरादे से आने वाले लोग फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घर में नौकरी हासिल कर लेते हैं. इसके बाद वे चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. (Photo: ITG)

पुलिस वालों को होती है मुश्किल 
  • 3/7

पुलिस वालों को होती है मुश्किल 

चोरी या घटना की वारदात के बाद जब पुलिस कंप्लेंट के साथ नौकर के आधार कार्ड की कॉपी जांच के लिए देते हैं. तब पता चलता है कि वह फेक आधार कार्ड है, जिसकी वजह से पुलिस असली शख्स तक नहीं पहुंच पाती है. इसलिए आधार कार्ड को चेक करना बहुत जरूरी है.   (Photo: ITG) 

Advertisement
Aadhaar App का यूज करें
  • 4/7

Aadhaar App का यूज करें

UIDAI ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया है कि अपने घर में काम करने वाले स्टाफ का आधार कार्ड फेक या रियल, उसका पता लगाना आसान हो चुका है. इसके लिए न्यू Aadhaar App का यूज करना होगा. (Photo: ITG) 

आधार ऐप में दिया है स्कैनर 
  • 5/7

आधार ऐप में दिया है स्कैनर 

दरअसल, हाल ही में लॉन्च किए Aadhaar ऐप में स्कैनर की सुविधा दी गई है. आधार ऐप को ओपेन करने के बाद उसके अंदर स्कैनर ऑन करें. फिर उस स्कैनर से अपने स्टाफ के आधार पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करें. (Photo: ITG) 

क्यूआर कोड से रियल डिटेल्स 
  • 6/7

क्यूआर कोड से रियल डिटेल्स 

क्यूआर कोड स्कैन करने से उस आधार कार्ड की असली डिटेल्स सामने आ जाएगी.  इसके बाद आप खुद ड्राइवर या गार्ड की असली पहचान चेक कर पाएंगे. (Photo: ITG) 

Android और iOS यूजर्स के लिए ऐप 
  • 7/7

Android और iOS यूजर्स के लिए ऐप 

आधार ऐप Android और iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल है. ऑफिशियल ऐप स्टोर पर जाकर उस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके बाद उसमें आधार नंबर से लॉगइन करना होगा. लॉगइन प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद ऐप के फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. (Photo: Play store)

Advertisement
Advertisement