न्यूजीलैंड में टीम इंडिया को मिलेगी गुड न्यूज़. ज़हीर-ईशांत और मुनाफ के कहर से बचकर निकलना न्यूज़ीलैंड के लिए मुश्किल है. न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट तक ने कह दिया है, कि टीम इंडिया के पास किवी टीम की हर चाल का जवाब है.