टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ जमकर बोला. बुधवार को खेले गए मुकाबले में रोहित ने 47 गेंदों पर 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनके इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज की.
'हिटमैन' ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान पांचवें ओवर की 5वीं गेंद पर लगाया गया उनका एक सिक्सर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, उस ओवर में नवीन-उल-हक की बॉल पर रोहित ने ऐसा छक्का जड़ा कि गेंद सीधे बाउंड्री पार कर डगआउट में बैठे कप्तान विराट कोहली के पास पहुंच गई. ऐसे में विराट कोहली ने उस बॉल को पकड़कर अफगानिस्तान की टीम को वापस कर दिया.
भारतीय टीम के पहले दो मुकाबलों में रोहित शर्मा का बल्ला काफी खामोश रहा था. पाकिस्तान के खिलाफ तो वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में तीसरे नंबर पर उतरते हुए 14 रनों का योगदान दिया था. उस मुकाबले में रोहित को ईश सोढ़ी ने मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट करा दिया था.
... भारत की उम्मीदें कायम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट पर 210 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 74 और केएल राहुल ने 69 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 140 रनों की साझेदारी की. अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या ने 35 और ऋषभ पंत ने 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से करीम जन्नत और गुलबदीन नईब ने एक-एक विकेट हासिल किया.
जवाब में अफगानिस्तान की टीम सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी. करीम जन्नत ने नाबाद 42 और कप्तान मोहम्मद नबी ने 35 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलताएं प्राप्त हुईं. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में अभी भी बनी हुई है.