विम्बल्डन टूर्नामेंट पर गर्मी की मार तो पड़ती है, लेकिन इसमें एक ऐसा
नियम आ गया है जिससे महिलाओं को तो राहत मिल रही है लेकिन पुरुषों को नहीं. और अब पुरुष खिलाड़ी इसका विरोध भी जता रहे हैं.
इस नए नियम के तहत अत्यधिक गर्मी की वजह से महिला टेनिस खिलाड़ियों को मैच के दौरान दस मिनट के ब्रेक लेने की इजाजत है.
सिंगल्स खेल रही महिला खिलाड़ी को अगर ज्यादा या
असहनीय गर्मी लगती है तो वो 10 मिनट का ब्रेक ले सकती हैं. लेकिन पुरुषों के
लिए ऐसा कोई नियम नहीं है.
शरीर को ठंडा करने के लिए महिला खिलाड़ियों के सामने शर्त भी रखी गई है. वे हीट स्ट्रेस इंडेक्स (उपकरण) के लिहाज से 30.1 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में तथा दूसरे या तीसरे सेट में ही आराम करने के लिए दस मिनट का ब्रेक मांग सकती है.
ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे ने हीट रूल (गर्मी के नियम) में पिछले साल शिकायत दर्ज कराई थी.
ऑल इंग्लैंड क्लब में से किसी को भी एक नियम बनाने का दायित्व नहीं है. एक प्रवक्ता के मुताबिक पुरुष और महिला टेनिस के अलग-अलग निकायों को इसका फैसला करने का अधिकार हैं.
हालांकि पांच बार की विम्बल्डन चैंपियन सेरेना विलियम्स ने गर्म मौसम की बातों को सिरे से नकार दिया.
पिछले साल (2014) ऑस्ट्रेलियन ओपन में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसकी वजह से एक खिलाड़ी ने उल्टी तक कर दी थी. इसके अलावा एक बॉल ब्वॉय बेहोश भी हो गया था. इसके बाद मरे ने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि अलग नियम क्यों रखे गए हैं.'
इस गर्मी के चलते खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों को भी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.