scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स

बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 1/26
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को 35 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानिए उनके खास 25 रिकॉर्ड्स.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 2/26
1. महेंद्र सिंह धोनी भारत को वनडे और टी 20 वर्ल्ड कप जिताने वाले अकेले कप्तान हैं.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 3/26
2. भारतीय विकेटकीपर के तौर सबसे तेज टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड. फैसलाबाद में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक बनाया था.
Advertisement
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 4/26
3. उनकी कप्तानी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2008 में 320 रनों से हराया था, जो रनों के हिसाब से टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 5/26
4. धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम पहली बार आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी थी.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 6/26
5. भारत के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 7/26
6. विकेटकीपर के तौर पर धोनी के नाम सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2005 में 183 रनों की पारी खेली थी.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 8/26
7. धोनी ने 2007 में दक्ष‍िण अफ्रीका के खिलाफ 139 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो नंबर सात बल्लेबाज के तौर पर वनडे में सबसे बड़ी पारी है.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 9/26
8. भारत के लिए एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा 6 शिकार करने वाले विकेटकीपर. उनको यह रिकॉर्ड हेंडिग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.
Advertisement
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 10/26
9. वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी अकेले बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह कमाल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 11/26
10. 100 से ज्यादा वनडे जिताने वाले पहले भारतीय कप्तान.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 12/26
11. भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी को वनडे क्रिकेट में 18 बार मैन ऑफ द मैच मिल चुका है.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 13/26

12. बल्लेबाजी औसत के मामले में धोनी उन बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जो कम से कम 250 वनडे खेले हैं. धोनी का बल्लेबाज औसत 52.24 है.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 14/26

13. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारत के पहले और दुनिया के पांचवें विकेटकीपर. वो 96 टेस्ट में 294 शिकार कर चुके हैं.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 15/26

14. वनडे क्रिकेट में भारत के पहले और दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर. वनडे में उनके नाम 331 शिकार हैं.
Advertisement
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 16/26
15. धोनी भारत को सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दिलाने वाले कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट जीते.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 17/26
16. धोनी भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी वाले खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 181 वनडे खेले.

बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 18/26
17. धोनी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा एक टेस्ट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 2014 में एक टेस्ट में 9 शिकार किए थे.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 19/26
18. कप्तान के तौर पर सबसे विदेश में सबसे ज्यादा 15 टेस्ट गंवाने वाले भारतीय.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 20/26
19. भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी (224 रन) खेलने का रिकॉर्ड.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 21/26
20. टेस्ट में 4 हजार से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर.
Advertisement
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 22/26
21. टेस्ट मैच में 4 बार 8 शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 23/26
22. भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 24/26
23. धोनी की कप्तानी में भारत के नाम सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड. भारत ने उनके कप्तान रहते 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट पर 726 रन बनाए थे.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 25/26
24. 4 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर.
बर्थडे स्पेशल: कैप्टन कूल धोनी के खास 25 रिकॉर्ड्स
  • 26/26
25. 100 से ज्यादा वनडे जीतने वाले पहले गैर-ऑस्ट्रेलियाई कप्तान.
Advertisement
Advertisement