टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को 35 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानिए उनके खास 25 रिकॉर्ड्स.
1. महेंद्र सिंह धोनी भारत को वनडे और टी 20 वर्ल्ड कप जिताने वाले अकेले कप्तान हैं.
2. भारतीय विकेटकीपर के तौर सबसे तेज टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड. फैसलाबाद
में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक बनाया था.
3. उनकी कप्तानी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2008 में 320 रनों से हराया था, जो रनों के हिसाब से टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है.
4. धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम पहली बार आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी थी.
5. भारत के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी.
6. विकेटकीपर के तौर पर धोनी के नाम सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2005 में 183 रनों की पारी खेली थी.
7. धोनी ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 139 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो नंबर सात बल्लेबाज के तौर पर वनडे में सबसे बड़ी पारी है.
8. भारत के लिए एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा 6 शिकार करने वाले विकेटकीपर. उनको यह रिकॉर्ड हेंडिग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.
9. वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी अकेले बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह कमाल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
10. 100 से ज्यादा वनडे जिताने वाले पहले भारतीय कप्तान.
11. भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी को वनडे क्रिकेट में 18 बार मैन ऑफ द मैच मिल चुका है.
12. बल्लेबाजी औसत के मामले में धोनी उन बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जो कम से कम 250 वनडे खेले हैं. धोनी का बल्लेबाज औसत 52.24 है.
13. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारत के पहले और दुनिया के पांचवें विकेटकीपर. वो 96 टेस्ट में 294 शिकार कर चुके हैं.
14. वनडे क्रिकेट में भारत के पहले और दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर. वनडे में उनके नाम 331 शिकार हैं.
15. धोनी भारत को सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दिलाने वाले कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट जीते.
16. धोनी भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी वाले खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 181 वनडे खेले.
17. धोनी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा एक टेस्ट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 2014 में एक टेस्ट में 9 शिकार किए थे.
18. कप्तान के तौर पर सबसे विदेश में सबसे ज्यादा 15 टेस्ट गंवाने वाले भारतीय.
19. भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी (224 रन) खेलने का रिकॉर्ड.
20. टेस्ट में 4 हजार से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर.
21. टेस्ट मैच में 4 बार 8 शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर.
22. भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड.
23. धोनी की कप्तानी में भारत के नाम सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड. भारत ने उनके कप्तान रहते 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट पर 726 रन बनाए थे.
24. 4 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर.
25. 100 से ज्यादा वनडे जीतने वाले पहले गैर-ऑस्ट्रेलियाई कप्तान.