scorecardresearch
 

IPL: दिल्ली-राजस्थान में दो-दो बदलाव, स्टोक्स की जगह इस खिलाड़ी को मौका

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 14वें सीजन के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमों में दो-दो बदलाव किया गया है.

Advertisement
X
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज डेविड मिलर
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज डेविड मिलर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच
  • बेन स्टोक्स की जगह डेविड मिलर को मौका
  • शिमरॉन हेटमेयर की जगह कैगिसो रबाडा टीम में शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 14वें सीजन के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमों में दो-दो बदलाव किया गया है.

राजस्थान में बेन स्टोक्स की जगह डेविड मिलर और श्रेयस गोपाल के स्थान पर जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है. बता दें कि बेन स्टोक्स हाथ में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स में शिमरॉन हेटमेयर की जगह कैगिसो रबाडा और अमित मिश्रा के स्थान पर ललित यादव को शामिल किया गया है. 

किसकी पलड़ा भारी

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक (2008-2020) 22 मुकाबले हुए हैं. दोनों टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं. पिछले 5 मैचों में दिल्ली का पलड़ा भारी रहा. उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले पांचों मैच जीते.

गेंदबाजी राजस्थान की बड़ी समस्या

बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में जोस बटलर, शिवम दुबे और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों पर बेहतर प्रदर्शन और कप्तान को सहयोग देने का दबाव होगा. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मनन वोहरा (12), बटलर (25), दुबे (23) और पराग (25) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. रॉयल्स की टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या हालांकि गेंदबाजी है. पहले मैच में टीम के गेंदबाज बिल्कुल लय में नजर नहीं आए.

Advertisement

पदार्पण मुकाबले में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के अलावा रॉयल्स के अन्य गेंदबाजों के पास पंजाब के बल्लेबाजों का कोई जवाब नहीं था. मुस्ताफिजुर रहमान, क्रिस मॉरिस, स्टोक्स, श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया के खिलाफ रन बटोरने में पंजाब के बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई और इन सभी को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

दिल्ली को पहले मैच में मिली थी जीत 

पिछली बार के उपविजेता दिल्ली ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए तीन बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की. सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रन बनाए, लेकिन दिल्ली ने सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन (54 गेंदों में 85 रन) और पृथ्वी शॉ (38 गेंद में 72 रन) के बीच पहले विकेट की 138 रनों की साझेदारी की बदौलत आसान जीत दर्ज की.

गेंदबाजी की बात करें, तो पहले मैच में क्रिस वोक्स (18 रन पर दो विकेट) और आवेश खान (23 रन पर दो विकेट) ने प्रभावित किया और आगामी मैचों में भी इस फॉर्म को दोहराने का प्रयास करेंगे. अश्विन, अमित मिश्रा, टॉम कुरेन और मार्कस स्टोइनिस ने हालांकि गेंदबाजी में निराश किया और गुरुवार को बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, मनन वोहरा, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.

ये पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, ये दिग्गज ऑलराउंडर IPL से बाहर

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, ललित यादव, कैगिसो रबाडा, आवेश खान, टॉम कुरेन.

 

Advertisement
Advertisement