टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया (Team India) अब तक तीन मैच खेल चुकी है. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम को जीत हासिल हुई, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल, टीम इंडिया ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है लेकिन उसे सेमीफाइनल की टिकट पक्की करने के लिए सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतने होंगे. टीम इंडिया के ये मुकाबले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से है.