आईपीएल से जुड़ा एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. आईपीएल के आयोजन पर एक औऱ दाग लगा है. इस बार आरोप आईपीएल फैन्स से धोखे का है, उनकी जिंदगी से खिलवाड़ का है. आरोप है कि दिल्ली में हुए आखिरी दो मैचों में करीब एक लाख दर्शकों की जान दांव पर लगी थी.