India vs Sri Lanka Day-Night Test: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा. इस अहम मुकाबले से पहले ही श्रीलंकाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो शानदार फॉर्म में चल रहे बैटर पथुम निसांका इस पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
निसांका की पुरानी चोट उभर आई है. उन्हें बैक पेन है. यही वजह है कि वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि अभी मेडिकल टीम निसांका की जांच कर रही है. उन्हें निगरानी में रखा गया है. फिलहाल उनके बाहर होने को लेकर कुछ नहीं कह सकते.
मोहाली टेस्ट में नाबाद 61 रन बनाए थे
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि पथुम की पिछली चोटों में से कुछ उभर आई हैं. उन्हें बैक पेन की शिकायत है. उसकी मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट में पथुम के खेलने की संभावना नहीं है. बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 61 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.
कौन लेगा निसांका की जगह?
यदि पथुम निसांका दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह लेने के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड में सिर्फ दो ही बैटर मौजूदा हैं. एक दिनेश चांडीमल और दूसरे कुशल मेंडिस हैं. यह दोनों ही टेस्ट फॉर्मेट के लिए अपनी बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं. साथ ही अपनी बल्लेबाजी से हाल ही में कोई मैच विनिंग पारी भी नहीं खेली है.
दिनेश चांडीमल ने तो पिछली 9 टेस्ट पारियों से एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है. जबकि, मेंडिस ने जनवरी 2021 के बाद से एक भी टेस्ट नहीं खेला है. ऐसे में अनुभव के आधार पर दिनेश चांडीमल को प्राथमिकता दी जा सकती है. इस डे-नाइट टेस्ट में टॉस की भी अहम भूमिका रहने वाली है.