scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs SL Day-Night test, 2nd Day: बेंगलुरु टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत, जीत के लिए चाहिए 9 विकेट

aajtak.in | 13 मार्च 2022, 9:38 PM IST

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं. कुशल मेंडिस 16 और दिमुथ करुणारत्ने 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 419 रन बनाने हैं, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.

Jasprit Bumrah (BCCI) Jasprit Bumrah (BCCI)

हाइलाइट्स

  • इंडिया और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में टेस्ट
  • IND पहली पारी- 252, SL पहली पारी-109
  • भारत ने दूसरी पारी 303/9 पर घोषित की
  • SL को 447 रनों का विशाल लक्ष्य

IND vs SL Day-Night test, 2nd Day LIVE: भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 और ऋषभ पंत ने 50 रनोंं का योगदान दिया था. श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा

9:38 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

बेंगलुरु में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. श्रीलंका ने स्टंप तक एक विकेट पर 28 रन बनाए. श्रीलंका का इकलौता विकेट लाहिरु थिरिमाने के रूप में गिरा, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन लौटाया.

9:02 PM (3 वर्ष पहले)

SL को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

जसप्रीत बुमराह ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. उन्होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर थिरिमाने को क्लीन बोल्ड कर दिया. थिरिमाने अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

8:56 PM (3 वर्ष पहले)

SL को 447 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका को जीतने के लिए 447 रनोंं का कठिन लक्ष्य मिला है. भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 और ऋषभ पंत ने 50 रनोंं का योगदान दिया था. श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

8:38 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर OUT

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर की शानदार पारी का अंत हो गया है. उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि, श्रेयस ने मैदानी अंपायर के फैसले को रिव्यू किया, जो असफल रहा. 66.4 ओवर में भारत 282/8. मोहम्मद शमी पांच और अक्षर पटेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:33 PM (3 वर्ष पहले)

SL को सातवीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारत को सातवां झटका लग चुका है. रविचंद्रन अश्विन को प्रवीण जयविक्रमा ने निरोशन डिकवेला के हाथों कैच आउट कराया. अश्विन ने 13 रनोंं का योगदान दिया. 66 ओवर में भारत का स्कोर ,सात विकेट पर 278 रन है. श्रेयस अय्यर 67 और अक्षर पटेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8:11 PM (3 वर्ष पहले)

IND का स्कोर- 260/6

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 400 रनोंं के पार पहुंच गई है. इस समय दूसरी पारी में भारत का स्कोर छह विकेट पर 260 रन है. श्रेयस अय्यर 75 बॉल में 9 चौके की मदद से 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन चार रन बनाकर नाबाद हैं. दिन के खेल में अब 20 ओवर बचे हुए हैं.

8:01 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ दिया है. हालांकि, रवींद्र जडेजा टीम का साथ छोड़ चुके हैं. जडेजा (22) को विश्व फर्नांडो ने चलता किया. 59.4 ओवर में भारत का स्कोर छह विकेट पर 248 रन है. श्रेयस अय्यर 53 और रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:28 PM (3 वर्ष पहले)

IND का स्कोर- 216/5

Posted by :- Anurag Jha

52.4 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 216 रन है. श्रेयस अय्यर 29 और रवींद्र जडेजा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 359 रनोंं की हो चुकी है.

6:29 PM (3 वर्ष पहले)

डिनर ब्रेक का ऐलान

Posted by :- Anurag Jha

डिनर ब्रेक की घोषणा हो चुकी है. ब्रेक के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 199 रन है. श्रेयस अय्यर 18 और रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 342 रनोंं की हो चुकी है ओर मैच पर टीम इंडिया का शिकंजा पूरी तरह कस चुका है.

Advertisement
6:04 PM (3 वर्ष पहले)

पंत हुए OUT

Posted by :- Anurag Jha

42 ओवर्स में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 184 रन है. पंत ने महज 28 बॉल पर सात चौके एवं दो छक्के की मदद से पचासा पूरा किया. हालांकि, इसके तीन गेंद बाद वह प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए. पंत और श्रेयस के बीच 45 रनोंं की साझेदारी हुई. क्लिक करें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने जड़ी भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

5:34 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे हैं. कोहली को स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली गेंद को मिड विकेट क्षेत्र में खेलना चाहते थे, लेकिन वह लाइन मिस कर गए. कोहली ने 13 रनोंं का योगदान दिया. 36 ओवर में भारत- 140/4. ऋषभ पंत 20 और श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

5:19 PM (3 वर्ष पहले)

विहारी OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. हनुमा विहारी को प्रवीण जयविक्रमा ने बोल्ड आउट कर दिया. विहारी ने 35 रनोंं का योगदान दिया. 33.5 ओवर में भारत  का स्कोर 124/3. विराट कोहली 11 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

5:09 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

30.5 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 100 रन है. विराट कोहली दो और हनुमा विहारी 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें धनंजय डि सिल्वा ने एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया. भारत की कुल बढ़त अब 243 रनोंं की हो चुकी है.

4:57 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित-विहारी की अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान रोहित शर्मा और हनुमा विहारी के बीच दूसरे विकेट के लिए अबतक 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 22 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 96 रन है. रोहित 45 और हनुमा विहारी 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
4:37 PM (3 वर्ष पहले)

भारत मजबूत स्थिति में

Posted by :- Anurag Jha

22 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 75 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 37 और हनुमा विहारी 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 218 रनों की हो चुकी है. क्लिक करें- IND VS SL: रोहित शर्मा के शॉट से घायल हुआ श्रीलंकाई फील्डर, गोद में उठाकर बाहर ले जाना पड़ा

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

चायकाल की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. 18 ओवरों की समाप्ति के बाद दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा 29 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त 202 रनों की है.

4:00 PM (3 वर्ष पहले)

IND का स्कोर- 59/1

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों की समाप्ति के बाद दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 59 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 29 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 202 रनों की हो चुकी है.

3:35 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका को पहली सफलता मिल गई है. मयंक अग्रवाल (22 रन) स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर गली में मौजूद धनंजय डि सिल्वा के हाथों लपके गए. 10.4 ओवर में भारत- 42/1. रोहित शर्मा 20 और हनुमा विहारी शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

3:15 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 23/0

Posted by :- Anurag Jha

भारत की दूसरी पारी में 7 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय भारत ने बिना किसी विकेट के 23 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 14 और मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

Advertisement
2:43 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की दूसरी पारी शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी का खेल शुरू किया. कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. जबकि श्रीलंकाई टीम के लिए पहला ओवर सुरंगा लकमल ने किया. पहला ओवर मेडन रहा.

2:31 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंकाई टीम 109 रन पर सिमटी

Posted by :- Shribabu Gupta

डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका टीम 109 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 सफलता मिली. एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया.

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

बुमराह के 5 विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए. उन्होंने निरोशन डिकवेला को कैच आउट कराते हुए श्रीलंका को 9वां झटका दिया. यह बुमराह का पारी में 5वां विकेट भी रहा.

2:20 PM (3 वर्ष पहले)

अश्विन ने दिलाई 8वीं सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने श्रीलंका को 100 रन के स्कोर पर 8वां झटका दिया. इस बार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सुरंगा लकमल को क्लीन बोल्ड किया.

2:13 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका को 7वां झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंका ने दूसरे दिन के तीसरे ओवर में ही 7वां विकेट गंवा दिया. जसप्रीत बुमराह ने लसिथ एम्बुलडेनिया को अपना चौथा शिकार बनाया. श्रीलंकाई टीम को यह झटका 95 रन के स्कोर पर लगा.

Advertisement
2:05 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. ग्राउंड पर मधुमक्खियां आने से खेल दो-तीन मिनट के लिए बाधित रहा, लेकिन आखिरकार मैच शुरू हुआ. श्रीलंकाई बैटर निरोशन डिकवेला और लसिथ एम्बुलडेनिया क्रीज पर हैं. दिन का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया.

1:46 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरे दिन श्रीलंका को जल्द समेटने के लिए भारतीय टीम तैयार है. खेल से पहले खिलाड़ियों ने पिंक बॉल से थोड़ी प्रैक्टिस भी की. बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि दूसरे दिन लक्ष्य साधने के लिए तैयार हैं.

1:46 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को 166 रन की बढ़त

Posted by :- Shribabu Gupta

पहले दिन खेल खत्म होने तक श्रीलंका के निरोशन डिकवेला 13 रन और लसिथ एम्बुलडेनिया बगैर खाता खोले नाबाद रहे. दूसरे दिन की शुरुआत भी दोनों ही बल्लेबाज करेंगे. टीम इंडिया को पहले दिन 166 रन की बढ़त मिली.

1:42 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट में दूसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होगा. श्रीलंका टीम 6 विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू करेगी.

Advertisement
Advertisement