Jasprit Bumrah (BCCI) IND vs SL Day-Night test, 2nd Day LIVE: भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 और ऋषभ पंत ने 50 रनोंं का योगदान दिया था. श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा
बेंगलुरु में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. श्रीलंका ने स्टंप तक एक विकेट पर 28 रन बनाए. श्रीलंका का इकलौता विकेट लाहिरु थिरिमाने के रूप में गिरा, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन लौटाया.
A stunning second day comes to a close in Bengaluru.
— ICC (@ICC) March 13, 2022
🔹 India require nine wickets to win.
🔹 Sri Lanka are 419 runs behind.#WTC23 | #INDvSL | https://t.co/g6fD3n4ID2 pic.twitter.com/1d1wS2JAWk
जसप्रीत बुमराह ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. उन्होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर थिरिमाने को क्लीन बोल्ड कर दिया. थिरिमाने अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
श्रीलंका को जीतने के लिए 447 रनोंं का कठिन लक्ष्य मिला है. भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 और ऋषभ पंत ने 50 रनोंं का योगदान दिया था. श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
India declare to set up a tricky mini-session late on day two.
— ICC (@ICC) March 13, 2022
🏏 Rishabh Pant – 50
🏏 Shreyas Iyer – 67
☝️ Praveen Jayawickrama – 4/78
☝️ Lasith Embuldeniya – 3/87 #WTC23 | #INDvSL | https://t.co/g6fD3n4ID2 pic.twitter.com/fZvvpK8OHi
श्रेयस अय्यर की शानदार पारी का अंत हो गया है. उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि, श्रेयस ने मैदानी अंपायर के फैसले को रिव्यू किया, जो असफल रहा. 66.4 ओवर में भारत 282/8. मोहम्मद शमी पांच और अक्षर पटेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत को सातवां झटका लग चुका है. रविचंद्रन अश्विन को प्रवीण जयविक्रमा ने निरोशन डिकवेला के हाथों कैच आउट कराया. अश्विन ने 13 रनोंं का योगदान दिया. 66 ओवर में भारत का स्कोर ,सात विकेट पर 278 रन है. श्रेयस अय्यर 67 और अक्षर पटेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 400 रनोंं के पार पहुंच गई है. इस समय दूसरी पारी में भारत का स्कोर छह विकेट पर 260 रन है. श्रेयस अय्यर 75 बॉल में 9 चौके की मदद से 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन चार रन बनाकर नाबाद हैं. दिन के खेल में अब 20 ओवर बचे हुए हैं.
श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ दिया है. हालांकि, रवींद्र जडेजा टीम का साथ छोड़ चुके हैं. जडेजा (22) को विश्व फर्नांडो ने चलता किया. 59.4 ओवर में भारत का स्कोर छह विकेट पर 248 रन है. श्रेयस अय्यर 53 और रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Fifty in each innings for Shreyas Iyer 👏
— ICC (@ICC) March 13, 2022
Can he convert this into a big one? 👀#WTC23 | #INDvSL | https://t.co/g6fD3n4ID2 pic.twitter.com/TEHKNFBfZK
52.4 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 216 रन है. श्रेयस अय्यर 29 और रवींद्र जडेजा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 359 रनोंं की हो चुकी है.
All smiles after a maiden Test five-for at home 😁
— ICC (@ICC) March 13, 2022
What a spell of fast bowling by Jasprit Bumrah 🔥#WTC23 | #INDvSL pic.twitter.com/tsFQeafgBk
डिनर ब्रेक की घोषणा हो चुकी है. ब्रेक के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 199 रन है. श्रेयस अय्यर 18 और रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 342 रनोंं की हो चुकी है ओर मैच पर टीम इंडिया का शिकंजा पूरी तरह कस चुका है.
42 ओवर्स में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 184 रन है. पंत ने महज 28 बॉल पर सात चौके एवं दो छक्के की मदद से पचासा पूरा किया. हालांकि, इसके तीन गेंद बाद वह प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए. पंत और श्रेयस के बीच 45 रनोंं की साझेदारी हुई. क्लिक करें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने जड़ी भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे हैं. कोहली को स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली गेंद को मिड विकेट क्षेत्र में खेलना चाहते थे, लेकिन वह लाइन मिस कर गए. कोहली ने 13 रनोंं का योगदान दिया. 36 ओवर में भारत- 140/4. ऋषभ पंत 20 और श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. हनुमा विहारी को प्रवीण जयविक्रमा ने बोल्ड आउट कर दिया. विहारी ने 35 रनोंं का योगदान दिया. 33.5 ओवर में भारत का स्कोर 124/3. विराट कोहली 11 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
30.5 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 100 रन है. विराट कोहली दो और हनुमा विहारी 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें धनंजय डि सिल्वा ने एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया. भारत की कुल बढ़त अब 243 रनोंं की हो चुकी है.
Rohit Sharma goes for the big one but holes out in the deep four runs short of his fifty.
— ICC (@ICC) March 13, 2022
🇮🇳 are 98/2 and lead by 241 runs.#WTC23 | #INDvSL | https://t.co/g6fD3n4ID2 pic.twitter.com/ZDY5HeeDku
कप्तान रोहित शर्मा और हनुमा विहारी के बीच दूसरे विकेट के लिए अबतक 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 22 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 96 रन है. रोहित 45 और हनुमा विहारी 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
22 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 75 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 37 और हनुमा विहारी 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 218 रनों की हो चुकी है. क्लिक करें- IND VS SL: रोहित शर्मा के शॉट से घायल हुआ श्रीलंकाई फील्डर, गोद में उठाकर बाहर ले जाना पड़ा
चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. 18 ओवरों की समाप्ति के बाद दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा 29 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त 202 रनों की है.
17 ओवरों की समाप्ति के बाद दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 59 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 29 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 202 रनों की हो चुकी है.
WATCH - Rohit Sharma's immaculate reverse sweep.
— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
Sample that for a shot - how good was the execution from @ImRo45. A wonderful reverse sweep for a boundary.
📽️👉https://t.co/rsfiPGJ3an @Paytm #INDvSL
श्रीलंका को पहली सफलता मिल गई है. मयंक अग्रवाल (22 रन) स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर गली में मौजूद धनंजय डि सिल्वा के हाथों लपके गए. 10.4 ओवर में भारत- 42/1. रोहित शर्मा 20 और हनुमा विहारी शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Sri Lanka break the opening stand!
— ICC (@ICC) March 13, 2022
Mayank Agarwal is done by Lasith Embuldeniya's spin and departs for 22. #WTC23 | #INDvSL | https://t.co/g6fD3n4ID2 pic.twitter.com/2wvQfBGdAR
भारत की दूसरी पारी में 7 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय भारत ने बिना किसी विकेट के 23 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 14 और मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी का खेल शुरू किया. कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. जबकि श्रीलंकाई टीम के लिए पहला ओवर सुरंगा लकमल ने किया. पहला ओवर मेडन रहा.
डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका टीम 109 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 सफलता मिली. एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया.
A five-wkt haul for @Jaspritbumrah93, two wickets apiece for Shami and Ashwin and 1 wicket for Axar as Sri Lanka are all out for 109 in the first innings.#TeamIndia second innings underway.
— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
Scorecard - https://t.co/t74OLq7xoO #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/LJKVFJYP1E
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए. उन्होंने निरोशन डिकवेला को कैच आउट कराते हुए श्रीलंका को 9वां झटका दिया. यह बुमराह का पारी में 5वां विकेट भी रहा.
भारतीय टीम ने श्रीलंका को 100 रन के स्कोर पर 8वां झटका दिया. इस बार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सुरंगा लकमल को क्लीन बोल्ड किया.
Two wickets fall in quick succession for Sri Lanka.
— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
Bumrah and Ashwin pick a wicket apiece.
Live - https://t.co/t74OLq7xoO #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/EeM9b1duZI
श्रीलंका ने दूसरे दिन के तीसरे ओवर में ही 7वां विकेट गंवा दिया. जसप्रीत बुमराह ने लसिथ एम्बुलडेनिया को अपना चौथा शिकार बनाया. श्रीलंकाई टीम को यह झटका 95 रन के स्कोर पर लगा.
दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. ग्राउंड पर मधुमक्खियां आने से खेल दो-तीन मिनट के लिए बाधित रहा, लेकिन आखिरकार मैच शुरू हुआ. श्रीलंकाई बैटर निरोशन डिकवेला और लसिथ एम्बुलडेनिया क्रीज पर हैं. दिन का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया.
दूसरे दिन श्रीलंका को जल्द समेटने के लिए भारतीय टीम तैयार है. खेल से पहले खिलाड़ियों ने पिंक बॉल से थोड़ी प्रैक्टिस भी की. बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि दूसरे दिन लक्ष्य साधने के लिए तैयार हैं.
Day 2 ready 🎯@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/gEpZx27Yu8
— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
पहले दिन खेल खत्म होने तक श्रीलंका के निरोशन डिकवेला 13 रन और लसिथ एम्बुलडेनिया बगैर खाता खोले नाबाद रहे. दूसरे दिन की शुरुआत भी दोनों ही बल्लेबाज करेंगे. टीम इंडिया को पहले दिन 166 रन की बढ़त मिली.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट में दूसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होगा. श्रीलंका टीम 6 विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू करेगी.
That's STUMPS on Day 1 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) March 12, 2022
Sri Lanka 86/6, trail #TeamIndia (252) by 166 runs.
Scorecard - https://t.co/t74OLq7xoO #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/Xehkffunwn