टीम इंडिया दूसरे दिन भारतीय पारी के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 58 और कुलदीप यादव ने 40 रन बनाए. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 87 रनों की पार्टरनरशिप की, जिसके चलते भारत 400 रनों के पार पहुंच सका. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि भारतीय टीम के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए. उमेश यादव को एक सफलता मिली.
चटगांव टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम की पहली पारी 404 रनों पर सिमट गई. जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 133 रन बनाए. अब भी वह 271 रनों से पीछे है और फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.
बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि भारतीय टीम के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए. उमेश यादव को एक सफलता मिली.
1ST Test. 41.3: Ravichandran Ashwin to Ebadot Hossain 6 runs, Bangladesh 131/8 https://t.co/CVZ44N7IRe #BANvIND
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
102 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश टीम ने लगातार दो विकेट गंवाए. कुलदीप यादव ने पहले मुश्फिकुर रहीम और उसके बाद तैजुल इस्लाम को शिकार बनाया. रहीम ने 28 रन बनाए. इस्लाम खाता नहीं खोल सके.
1ST Test. 36.6: Kuldeep Yadav to Mehidy Hasan Miraz 6 runs, Bangladesh 113/8 https://t.co/CVZ44NpS5m #BANvIND
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
कुलदीप यादव ने बांग्लादेश टीम को 97 रनों पर छठा झटका दिया. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन को शिकार बनाया. हसन 16 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए.
बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है. कप्तान शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन के जाल में फंसा लिया है. शाकिब महज तीन रन बना पाए. बांग्लादेशी टीम अब पूरी तरह बैकफुट पर आ चुकी है. बांग्लादेश का स्कोर- 79/5.
24 ओवरों की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 74 रन है. मुशफिकुर रहीम 17 और शाकिब अल हसन तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. जाकिर हसन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे जिन्हें मोहम्मद सिराज ने चलता किया था. हसन ने 20 रनों का योगदान दिया था.
बांग्लादेश की टीम का तीसरा विकेट गिर गया है. लिटन दास की पारी का अंत हो गया है. लिटन दास को सिराज ने बोल्ड आउट कर दिया. लिटन दास ने 24 रन बनाने के लिए 30 बॉल का सामना किया और पांच चौके लगाए. बांग्लादेश का स्कोर- 39/3. मुशफिकुर रहीम और जाकिर हसन क्रीज पर है.
दूसरे दिन चायकाल की घोषणा हो गई है. इस समय तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 37 रन बनाए हैं. लिटन दास पांच चौके की मदद से 24 और जाकिर हसन 9 रन पर नाबाद हैं. दूसरा सेशनल एक तरह से भारत के नाम रहा. बांग्लादेश ने इस सत्र में भारत की पहली पारी को जरूर समेटा, लेकिन जवाब में उसने अपने दो विकेट खोए हैं.
That'll be Tea on Day 2 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
Siraj and Umesh get a wicket each as Bangladesh are 37/2, trail #TeamIndia (404) by 367 runs.
Scorecard - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/jwof6GyQc0
आठ ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 17 रन है. लिटन दास 12 और जाकिर हसन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. आर. अश्विन को गेंदबाजी मोर्चे पर लगाया गया है. बांग्लादेश पहली पारी के आधार पर भारत से अभी 387 रन पीछे हैं.
बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिर चुका है. यासिर अली को उमेश यादव ने बोल्ड आउट कर दिया. यासिर पेस से पूरी तरह बीट हो गए. बांग्लादेश का स्कोर 3.3 ओवरों में दो विकेट पर पांच रन है. जाकिर हसन 1 और लिटन दास 0 रन पर खेल रहे हैं.
मोहम्मद सिराज ने पहली बॉल पर नजमुल हुसैन शंटो को आउट कर दिया है. शंटो का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका. बांग्लादेश का स्कोर 0/0. जाकिर हसन और यासिर अली क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम की पहली पारी 404 रनों पर सिमट गई है. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 86 और अश्विन ने 58 रनों की पारी खेली. कुलदीप ने 40 और पंत ने 46 रनों का अहम योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से ताइजुल और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार खिलाड़ियों को आउट किया. भारत ने 133.5 ओवरों में ये 404 रन बनाए हैं.
A gallant effort from @ashwinravi99 and @imkuldeep18 helps #TeamIndia breach the 400-run mark. Ashwin departs after an excellent half-century and Kuldeep made a vital 40.
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
Live - https://t.co/CVZ44NpS5m #BANvIND pic.twitter.com/Z2TcZ0AhOv
भारतीय टीम को नौवां झटका लगा है. कुलदीप यादव 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कुलदीप को ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कुलदीप यादव ने 114 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए. कुलदीप के टेस्ट करियर का यह बेस्ट स्कोर रहा. भारत का स्कोर- 393/9.
बांग्लादेश को आठवीं सफलता मिल गई है. आर. अश्विन 58 रन बनाकर आउट हुए हैं. अश्विन को मेहदी हसन मिराज ने स्टंप आउट किया. अश्विन 113 बॉल का सामना किया और दो चौकों के अलावा दो छक्के भी लगाए. भारत का स्कोर 391/8. कुलदीप यादव और उमेश यादव क्रीज पर हैं.
आर. अश्विन ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अश्विन ने 91 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान अश्विन ने दो चौके और दो छक्के लगाए हैं. 123 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 361 रन है. कुलदीप यादव 24 रन बनाकर अश्विन का बखूबी साथ दे रहे हैं.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
A well made half-century off 91 deliveries for @ashwinravi99 👏💪
This is his 13th in Test cricket.
Live - https://t.co/CVZ44NpS5m #BANvIND pic.twitter.com/n2lE5armDV
भारतीय टीम के पहली पारी में 350 रन पूरे हो गए हैं. आर. अश्विन और कुलदीप यादव ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया है. अश्विन जहां 41 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं कुलदीप यादव ने अबतक 23 रन बनाए हैं. भारत का स्कोर 351/7. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 53 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
दूसरे दिन लंच की घोषणा कर दी गई है. पहली पारी में भारतीय टीम का स्कोर इस समय सात विकेट पर 348 रन है. आर. अश्विन 40 और कुलदीप यादव 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप भी हो चुकी है. देखा जाए तो दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. भारत ने इस सत्र में 70 रन बनाए और उसने श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाया.
50-run strong partnership comes up between @ashwinravi99 & @imkuldeep18 👏👏
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
Live - https://t.co/CVZ44NpS5m #BANvIND pic.twitter.com/lsZaG0WBbu
भारतीय टीम का स्कोर इस समय सात विकेट पर 329 रन है. आर. अश्विन 32 और कुलदीप यादव 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 31 रनों की पार्टनरशिप हुई है. अश्विन ने अबतक 69 बॉल का सामना किया है और एक चौके एवं इतने ही छक्के लगाए हैं. वहीं कुलदीप ने 52 बॉल की पारी में दो चौके जड़े हैं.
India's lower-order is holding strong after the wicket of Shreyas Iyer early in the day 👏#BANvIND | #WTC23 | 📝 https://t.co/ym1utFHoek pic.twitter.com/sT8RnXzQT9
— ICC (@ICC) December 15, 2022
भारतीय टीम के पहली पारी में 300 रन पूरे हो गए हैं. भारत की कोशिश पहली पारी में अब कम से कम 50 रन और बनाने की होगी ताकि विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी जा सके. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन 18 और कुलदीप यादव 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को सातवां झटका लगा है. श्रेयस अय्यर शतक से चूक गए हैं. श्रेयस को इबादत हुसैन ने बोल्ड कर दिया. श्रेयस अय्यर ने 192 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल थे. पहली पारी में भारत का स्कोर अब सात विकेट पर 293 रन है. रविचंद्रन अश्विन 11 और कुलदीप यादव 0 रन पर खेल रहे हैं.
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. श्रेयस अय्यर का साथ रविचंद्रन अश्विन दे रहे हैं. भारत की पहली पारी में 92 ओवर की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर छह विकेट पर 281 रन है. श्रेयस अय्यर 84 और आर. अश्विन एक रन बनाकर खेल रहे हैं. ताइजुल इस्लाम और इबादत हुसैन ने दिन का पहला एवं दूसरा ओवर फेंका है.
Hello and welcome to Day 2 of the 1st Test.@ShreyasIyer15 will resume his innings on 82.
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
Follow the game here - https://t.co/GUHODOYgrB #BANvIND pic.twitter.com/ZrL0MFODxJ