भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (Getty) इस तरह कंगारू टीम ने पहली पारी में पहले दिन भारत पर 47 रनों की बढ़त बना ली है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 6 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया के लिए चारों विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लिए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 109 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (22) ने बनाए. मैट कुन्हेनमैन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांच विकेट लिए, जबकि नाथन लायन को 3 विकेट मिले. टॉड मर्फी को भी एक विकेट मिला.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 6 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया के लिए चारों विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लिए हैं.
That's Stumps on Day 1⃣ of the third #INDvAUS Test!
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
4️⃣ wickets so far for @imjadeja as Australia finish the day with 156/4.
We will be back with LIVE action on Day 2.
Scorecard - https://t.co/t0IGbs1SIL #TeamIndia @mastercardindia pic.twitter.com/osXIdrf9iW
इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बुरा हाल है. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम 109 पर सिमट गई है. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 156 रन बना दिए हैं. इस तरह कंगारू टीम ने पहली पारी में पहले दिन भारत पर 47 रनों की बढ़त बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार हो गया है और उस्मान ख्वाजा ने फिफ्टी भी पूरी कर ली है. टीम इंडिया के लिए यहा मुश्किल बढ़ रही है, क्योंकि अब ऑस्ट्रेलिया लीड की तरफ बढ़ रही है.
टी ब्रेक के बाद खेल फिर शुरू हो गया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूती से आगे बढ़ रही है. उस्मान ख्वाजा 45, मार्नस लैबुशेन 21 के स्कोर पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हो गई है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 88 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया अब सिर्फ 21 रन पीछे है.
इंदौर टेस्ट के पहले दिन चायकाल का ऐलान हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 रन पर एक विकेट है, उस्मान ख्वाजा 33 और मार्नस लैबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 38 रन से पीछे है.
क्लिक करें: पुजारा 7 डिग्री, रोहित 8... इंदौर में इतनी घूमी बॉल कि दंग रह गए खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार चला गया है, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लैबुशेन की जोड़ी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गई है. भारत अभी तक एक ही विकेट झटक पाया है और जिस पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे. वहां ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी आराम से बल्लेबाजी कर रही है.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी शुरू हो गई है और विकेट भी गिरने लगे हैं. रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड को 9 रन के स्कोर पर आउट किया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 रन पर एक विकेट हो गया है.
भारतीय टीम की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया की कमाल की बॉलिंग के आगे टीम इंडिया कुछ नहीं कर पाई और किसी तरह ये स्कोर बना. भारत के लिए इस पारी में सर्वाधिक स्कोर विराट कोहली ने बनाया, जो 22 के निजी स्कोर पर आउट हुए. अंत में उमेश यादव ने 17 रन बनाकर टीम इंडिया के स्कोर को 100 पार पहुंचाने में मदद की.
पहली पारी में भारत के टॉप स्कोरर
विराट कोहली- 22
शुभमन गिल- 21
एस. भरत- 17
उमेश यादव- 17
ताबड़तोड़ 17 रन बनाने के बाद उमेश यादव आउट हो गए हैं और इसी के साथ टीम इंडिया का 9वां विकेट भी गिर गया है. भारत का स्कोर 108 रन पर नौ विकेट हो गया है. अभी क्रीज पर अक्षर पटेल हैं और उनका साथ मोहम्मद सिराज देंगे.
भारत का स्कोर 100 के पार चला गया है और अब पुछल्ले बल्लेबाजों से कुछ रन बनाने की उम्मीद है. टीम इंडिया के उमेश यादव ने यहां दो छक्के जड़े हैं और टीम में थोड़ा जोश लाया है. फैन्स भी इस बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं.
क्लिक करें: कभी बने थे कप्तान, अब टीम से भी बाहर... ऐसे अर्श से फर्श पर पहुंचे KL राहुल
लंच के बाद भारत की शुरुआत बेहतर नहीं हुई है और रविचंद्रन अश्विन भी आउट हो गए हैं. कुन्हैनमैन ने उन्हें 3 रन के स्कोर पर चलता किया. भारत का स्कोर 88/8 हो गया है.
लंच के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है और अब टीम इंडिया की पहली कोशिश 100 का स्कोर पार करना है. अश्विन-अक्षर की जोड़ी पर यह जिम्मेदारी है, जिस तरह यह पिच खेल रही है उसपर पारी ज्यादा देर चलना मुश्किल लग रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी इंदौर टेस्ट के पहले दिन लंच हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 84 रन पर सात विकेट है और अभी रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल क्रीज पर है. स्कोरबोर्ड ही टीम इंडिया की पूरी कहानी बयां करता है कि पहला सेशन कितना बुरा गया है. भारत की कोशिश होगी कि यहां किसी तरह दूसरा सेशन खेला जाए, ताकि किसी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा जा सके.
भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है और श्रीकर भरत भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें नाथन लायन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां डीआरएस का फायदा मिला. भारत का स्कोर अब 82 के स्कोर पर 7 विकेट हो गया है.
इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छी खबर नहीं आ रही है, विराट कोहली भी कुछ देर पिच पर टिकने के बाद आउट हो गए हैं. विराट कोहली 22 रन बनाकर मर्फी का शिकार हुए, वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. भारत का स्कोर 70 रन पर 6 विकेट हो गया है. अब क्रीज़ पर केएस भरत और अक्षर पटेल हैं.
विराट कोहली के साथ मिलकर केएस भरत अब पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों के बीच 21 रनों की छोटी साझेदारी हुई है, भारत का स्कर 66-5 हो गया है.
तीसरे टेस्ट मैच का पहला घंटा हालत खराब करने वाला है. भारत की आधी टीम आउट हो गई है और अभी स्कोर 50 के पार भी नहीं पहुंचा है. श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं.
भारत के विकेट-
• 1-27 रोहित शर्मा
• 2-34 शुभमन गिल
• 3-36 चेतेश्वर पुजारा
• 4-44 रवींद्र जडेजा
• 5-45 श्रेयस अय्यर
इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल होता दिख रहा है, मैच के पहले ही घंटे में टीम के चार विकेट गिर गए हैं. रवींद्र जडेजा स्पिनर नाथन लायन की बॉल पर अपना कैच कवर में थमा बैठे और सिर्फ 4 रन बना पाए. इससे एक बॉल पहले ही जडेजा को जीवनदान मिला था, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए. भारत का स्कोर 44/4 हो गया है.
इंदौर में भारतीय टीम का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित होता दिख रहा है. मैच शुरू हुए अभी आधा घंटा ही हुआ है और टीम इंडिया के 3 विकेट गिर गए हैं. भारत का स्कोर 36 रन पर 3 विकेट हो गया है, ताजा विकेट चेतेश्वर पुजारा का गिरा है जो 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.
टीम इंडिया को एक और झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब शुभमन गिल भी आउट हो गए हैं. शुभमन ने इस पारी में 21 रन बनाए और स्लिप में कैच आउट हो गए. भारत का स्कोर 34/2 हो गया है.
टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट में पहला बड़ा झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टम्प आउट हो गए और अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए और भारत का स्कोर 5.6 ओवर में 27/1 हो गया है.
इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. पांच ओवर में स्कोर बिना कोई विकेट खोए 25 रन के पार हो गया है. लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा को दो बार जीवनदान मिला, जबकि शुभमन गिल भी संभलकर खेलते दिखे.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे हैं. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है और इस उछाल भरी पिच पर हर किसी को बड़े स्कोर की उम्मीद है.
केएल राहुल को आखिरी दो टेस्ट में उप-कप्तानी के पद से हटा दिया गया था. ऐसे में माना जा रहा था कि प्लेइंग-11 के ऐलान में किसी को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ है और कप्तान रोहित शर्मा ने किसी को उप-कप्तान नहीं बनाया है.
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एस. भरत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरुन ग्रीन, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टी. मर्फी, नाथन लायन, एम. कुन्हैनमेन
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
2️⃣ changes for #TeamIndia as Shubman Gill & Umesh Yadav are named in the team. #INDvAUS | @mastercardindia
Follow the match ▶️ https://t.co/xymbrIdggs
Here's our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/8tAOuzn1Xp
इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं, केएल राहुल को टीम से बाहर किया गया है. जबकि मोहम्मद शमी को भी इस मैच में नहीं खिलाया गया है. प्लेइंग-11 में शुभमन गिल और उमेश यादव की एंट्री हुई है.
🚨 Toss Update from Indore 🚨#TeamIndia have elected to bat against Australia in the 3⃣rd #INDvAUS Test.
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/xymbrIdggs@mastercardindia pic.twitter.com/qy7tRSIHS0