scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Aus Score: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़, पहले दिन भारत पर बनाई 47 रनों की बढ़त

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 मार्च 2023, 5:35 PM IST

इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बुरा हाल है. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम 109 पर सिमट गई है. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 156 रन बना दिए हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (Getty) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (Getty)

हाइलाइट्स

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच
  • भारत की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी
  • विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली
  • पहला दिन खत्म, ऑस्ट्रेलिया- 156/4

इस तरह कंगारू टीम ने पहली पारी में पहले दिन भारत पर 47 रनों की बढ़त बना ली है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 6 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया के लिए चारों विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लिए हैं.

बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 109 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (22) ने बनाए. मैट कुन्हेनमैन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांच विकेट लिए, जबकि नाथन लायन को 3 विकेट मिले. टॉड मर्फी को भी एक विकेट मिला.

5:28 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा ने लिए चारों विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 6 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया के लिए चारों विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लिए हैं.

5:25 PM (2 वर्ष पहले)

पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों की बढ़त

Posted by :- Shribabu Gupta

इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बुरा हाल है. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम 109 पर सिमट गई है. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 156 रन बना दिए हैं. इस तरह कंगारू टीम ने पहली पारी में पहले दिन भारत पर 47 रनों की बढ़त बना ली है.

3:10 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार हो गया है और उस्मान ख्वाजा ने फिफ्टी भी पूरी कर ली है. टीम इंडिया के लिए यहा मुश्किल बढ़ रही है, क्योंकि अब ऑस्ट्रेलिया लीड की तरफ बढ़ रही है.

2:49 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत बल्लेबाजी

Posted by :- Mohit Grover

टी ब्रेक के बाद खेल फिर शुरू हो गया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूती से आगे बढ़ रही है. उस्मान ख्वाजा 45, मार्नस लैबुशेन 21 के स्कोर पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हो गई है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 88 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया अब सिर्फ 21 रन पीछे है.

Advertisement
2:16 PM (2 वर्ष पहले)

चायकाल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत

Posted by :- Mohit Grover

इंदौर टेस्ट के पहले दिन चायकाल का ऐलान हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 रन पर एक विकेट है, उस्मान ख्वाजा 33 और मार्नस लैबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 38 रन से पीछे है. 

क्लिक करें: पुजारा 7 डिग्री, रोहित 8... इंदौर में इतनी घूमी बॉल कि दंग रह गए खिलाड़ी

1:54 PM (2 वर्ष पहले)

50 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार चला गया है, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लैबुशेन की जोड़ी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गई है. भारत अभी तक एक ही विकेट झटक पाया है और जिस पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे. वहां ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी आराम से बल्लेबाजी कर रही है.

1:04 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी शुरू हो गई है और विकेट भी गिरने लगे हैं. रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड को 9 रन के स्कोर पर आउट किया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 रन पर एक विकेट हो गया है.

12:46 PM (2 वर्ष पहले)

109 पर सिमटी टीम इंडिया की पारी

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया की कमाल की बॉलिंग के आगे टीम इंडिया कुछ नहीं कर पाई और किसी तरह ये स्कोर बना. भारत के लिए इस पारी में सर्वाधिक स्कोर विराट कोहली ने बनाया, जो 22 के निजी स्कोर पर आउट हुए. अंत में उमेश यादव ने 17 रन बनाकर टीम इंडिया के स्कोर को 100 पार पहुंचाने में मदद की.

पहली पारी में भारत के टॉप स्कोरर

विराट कोहली- 22
शुभमन गिल- 21
एस. भरत- 17
उमेश यादव- 17

12:41 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का नौवां विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

ताबड़तोड़ 17 रन बनाने के बाद उमेश यादव आउट हो गए हैं और इसी के साथ टीम इंडिया का 9वां विकेट भी गिर गया है. भारत का स्कोर 108 रन पर नौ विकेट हो गया है. अभी क्रीज पर अक्षर पटेल हैं और उनका साथ मोहम्मद सिराज देंगे. 

Advertisement
12:37 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 100 के पार

Posted by :- Mohit Grover

भारत का स्कोर 100 के पार चला गया है और अब पुछल्ले बल्लेबाजों से कुछ रन बनाने की उम्मीद है. टीम इंडिया के उमेश यादव ने यहां दो छक्के जड़े हैं और टीम में थोड़ा जोश लाया है. फैन्स भी इस बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. 

12:31 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल को नहीं मिला मौका

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: कभी बने थे कप्तान, अब टीम से भी बाहर... ऐसे अर्श से फर्श पर पहुंचे KL राहुल

12:25 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का आठवां विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

लंच के बाद भारत की शुरुआत बेहतर नहीं हुई है और रविचंद्रन अश्विन भी आउट हो गए हैं. कुन्हैनमैन ने उन्हें 3 रन के स्कोर पर चलता किया. भारत का स्कोर 88/8 हो गया है. 
 

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

लंच के बाद भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Mohit Grover

लंच के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है और अब टीम इंडिया की पहली कोशिश 100 का स्कोर पार करना है. अश्विन-अक्षर की जोड़ी पर यह जिम्मेदारी है, जिस तरह यह पिच खेल रही है उसपर पारी ज्यादा देर चलना मुश्किल लग रहा है. 

11:35 AM (2 वर्ष पहले)

पहले दिन लंच तक भारत का बुरा हाल

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी इंदौर टेस्ट के पहले दिन लंच हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 84 रन पर सात विकेट है और अभी रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल क्रीज पर है. स्कोरबोर्ड ही टीम इंडिया की पूरी कहानी बयां करता है कि पहला सेशन कितना बुरा गया है. भारत की कोशिश होगी कि यहां किसी तरह दूसरा सेशन खेला जाए, ताकि किसी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा जा सके. 

Advertisement
11:26 AM (2 वर्ष पहले)

भारत का सातवां विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है और श्रीकर भरत भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें नाथन लायन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां डीआरएस का फायदा मिला. भारत का स्कोर अब 82 के स्कोर पर 7 विकेट हो गया है.

11:11 AM (2 वर्ष पहले)

22 रन बनाकर कोहली आउट

Posted by :- Mohit Grover

इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छी खबर नहीं आ रही है, विराट कोहली भी कुछ देर पिच पर टिकने के बाद आउट हो गए हैं. विराट कोहली 22 रन बनाकर मर्फी का शिकार हुए, वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. भारत का स्कोर 70 रन पर 6 विकेट हो गया है. अब क्रीज़ पर केएस भरत और अक्षर पटेल हैं.

10:57 AM (2 वर्ष पहले)

अब विराट कोहली से उम्मीदें

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली के साथ मिलकर केएस भरत अब पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों के बीच 21 रनों की छोटी साझेदारी हुई है, भारत का स्कर 66-5 हो गया है.

10:34 AM (2 वर्ष पहले)

पहले घंटे में आधी टीम आउट

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे टेस्ट मैच का पहला घंटा हालत खराब करने वाला है. भारत की आधी टीम आउट हो गई है और अभी स्कोर 50 के पार भी नहीं पहुंचा है. श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. 

भारत के विकेट-
•    1-27 रोहित शर्मा
•    2-34 शुभमन गिल
•    3-36 चेतेश्वर पुजारा
•    4-44 रवींद्र जडेजा
•    5-45 श्रेयस अय्यर
 

10:26 AM (2 वर्ष पहले)

इंदौर में हालत खराब

Posted by :- Mohit Grover

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल होता दिख रहा है, मैच के पहले ही घंटे में टीम के चार विकेट गिर गए हैं. रवींद्र जडेजा स्पिनर नाथन लायन की बॉल पर अपना कैच कवर में थमा बैठे और सिर्फ 4 रन बना पाए. इससे एक बॉल पहले ही जडेजा को जीवनदान मिला था, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए. भारत का स्कोर 44/4 हो गया है.

Advertisement
10:13 AM (2 वर्ष पहले)

चेतेश्वर पुजारा भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

इंदौर में भारतीय टीम का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित होता दिख रहा है. मैच शुरू हुए अभी आधा घंटा ही हुआ है और टीम इंडिया के 3 विकेट गिर गए हैं. भारत का स्कोर 36 रन पर 3 विकेट हो गया है, ताजा विकेट चेतेश्वर पुजारा का गिरा है जो 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. 

10:07 AM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को एक और झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब शुभमन गिल भी आउट हो गए हैं. शुभमन ने इस पारी में 21 रन बनाए और स्लिप में कैच आउट हो गए. भारत का स्कोर 34/2 हो गया है. 

9:59 AM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट में पहला बड़ा झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टम्प आउट हो गए और अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए और भारत का स्कोर 5.6 ओवर में 27/1 हो गया है. 

9:51 AM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की सधी हुई शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. पांच ओवर में स्कोर बिना कोई विकेट खोए 25 रन के पार हो गया है. लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा को दो बार जीवनदान मिला, जबकि शुभमन गिल भी संभलकर खेलते दिखे.

9:32 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे हैं. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है और इस उछाल भरी पिच पर हर किसी को बड़े स्कोर की उम्मीद है. 
 

Advertisement
9:18 AM (2 वर्ष पहले)

टीम में कोई भी उप-कप्तान नहीं… 

Posted by :- Mohit Grover

केएल राहुल को आखिरी दो टेस्ट में उप-कप्तानी के पद से हटा दिया गया था. ऐसे में माना जा रहा था कि प्लेइंग-11 के ऐलान में किसी को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ है और कप्तान रोहित शर्मा ने किसी को उप-कप्तान नहीं बनाया है.

9:15 AM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एस. भरत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरुन ग्रीन, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टी. मर्फी, नाथन लायन, एम. कुन्हैनमेन

9:07 AM (2 वर्ष पहले)

इंदौर में भारत की पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं, केएल राहुल को टीम से बाहर किया गया है. जबकि मोहम्मद शमी को भी इस मैच में नहीं खिलाया गया है. प्लेइंग-11 में शुभमन गिल और उमेश यादव की एंट्री हुई है. 

Advertisement
Advertisement