महेंद्र सिंह धोनी को अपना मार्गदर्शक बताते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि विश्व कप विजेता कप्तान अपने तरीके से युवा खिलाड़ियों की मदद करते हैं, लेकिन किसी समस्या का पूर्ण समाधान देने की जगह खुद हल ढूंढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
"Mahi bhai is like a mentor to me, he helps me on and off the field."@RishabhPant17 discusses the special relationship he shares with @msdhoni and reveals which senior players have helped him develop as a cricketer.#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/XufZIFmGLe
— Delhi Capitals (Tweeting from Home🏠) (@DelhiCapitals) May 2, 2020
22 साल के पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूप में केएल राहुल ने उनकी जगह ले ली, जिससे इस युवा खिलाड़ी को अंतिम एकदश में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
128* v/s SRH ✅
Team India Debut ✅
The Bromance of #DelhiCapitals ✅
The camaraderie with #MSDhoni ✅@RishabhPant17 took us on a trip down memory lane like no other in our exclusive #InstagramLIVE!#YehHaiNayiDillihttps://t.co/qZsmhk0XuE
— Delhi Capitals (Tweeting from Home🏠) (@DelhiCapitals) May 1, 2020
पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, ‘वह (धोनी) मैदान के अंदर और बाहर मेरे मार्गदर्शक की तरह हैं. मैं किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क कर सकता हूं, लेकिन वह मुझे कभी भी पूर्ण समाधान नहीं देते है.’
ये भी पढ़ें ... ऋषभ पंत ने खोला राज- IPL 2018 ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी
उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए भी है कि मैं पूरी तरह उन पर निर्भर ना रहूं. वह केवल संकेत देते हैं, जिससे मुझे हल निकालने में मदद मिलती है. वह बल्लेबाजी में मेरे पसंदीदा जोड़ीदारों में से एक हैं. उनके साथ हालांकि बल्लेबाजी का मौका कम ही मिलता है.’ कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है.