Yuzvendra Chahal Dhanashree Karwa Chauth Vrat: देश और दुनियाभर में गुरुवार (13 अक्टूबर) को करवा चौथ मनाया गया. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भी यह करवा चौथ व्रत रखा. मगर उनके साथ दिक्कत यह हो गई कि चहल इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जबकि धनश्री भारत में ही हैं.
ऐसे में धनश्री के सामने अपना व्रत तोड़ने की चुनौती थी. मगर उन्होंने इसका भी तोड़ निकाल लिया और मोबाइल पर लाइव वीडियो चैट करते हुए अपना व्रत तोड़ लिया. धनश्री ने पहले चांद देखा और फिर लाइव वीडियो चैट पर चहल को देखकर पानी पीकर व्रत तोड़ा.
धनश्री ने इस पूरे लाइव वीडियो चैट का भी एक अलग वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो शेयर होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने धनश्री और चहल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने धनश्री के वीडियो पोस्ट पर भी जमकर कमेंट्स किए.
यूजर्स ने कहा कि यह सब दिखावा है. ऐसा करने की क्या जरूरत है. एक यूजर ने धनश्री की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, 'आज कल दिखावा ज्यादा हो गया.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, '...इनको बोलो दुनिया को बिना दिखाये भी ये सब काम हो सकता है.'
बता दें कि युजवेंद्र चहल इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलना है.
इससे पहले चहल ने तीन-चार तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में धनश्री दुल्हन की तरह सजी नजर आईं. एक तस्वीर में धनश्री के हाथों में मेहंदी भी लगी दिखाई दी. चहल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी करवा चौथ वाइफ. लव यू.'
धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं. चहल ने लॉकडाउन के दौरान धनश्री की ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन की थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह रिलेशनशिप में आ गए. चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी.