scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कप्तान बनने का सपना, T20 वर्ल्ड कप खेलने की जिद… यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल को दे डाला ओपन चैलेंज

 Yashasvi Jaiswal Agenda Aajtak 2025
  • 1/9

यशस्वी जायसवाल का टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर बयान: मेरा सपना T20 वर्ल्ड कप खेलना है, लेकिन मैं अपने गेम पर फोकस करने की कोशिश करता हूं और अपने समय का इंतजार करूंगा. (Photo: ITG/ Atul Kumar Yadav, Hardki Chhabra)

Yashasvi Jaiswal Agenda Aajtak 2025
  • 2/9

यशस्वी जायसवाल का कप्तानी पर बयान: क्या उन्हें लगता है कि वह भविष्य में इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं, इस पर उन्होंने कहा: हां, अगर मुझे मौका मिला, तो मैं इंडिया की कप्तानी करना चाहूंगा. (Photo: ITG/ Atul Kumar Yadav, Hardki Chhabra)

 Yashasvi Jaiswal Agenda Aajtak 2025
  • 3/9

यशस्वी जायसवाल बुधवार (10 द‍िसंबर) को एजेंडा आजतक में आए और उनके ये दोनों बयान चर्चा में रहे. वहीं इस बयान से यह भी माना जा रहा है 23 साल के यशस्वी का यह बयान शुभमन गिल के लिए भी एक तरह से चैलेंज हैं. (Photo: ITG/ Atul Kumar Yadav, Hardki Chhabra)

Advertisement
 Yashasvi Jaiswal Agenda Aajtak 2025
  • 4/9

क्योंकि यशस्वी भी धाकड़ ओपनर हैं. वहीं शुभमन ग‍िल खुद को टी20 फॉर्मेट में खुद को स्थाप‍ित कर रहे हैं. 26 साल के गिल अभी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी कप्तान हैं. (Photo: ITG/ Atul Kumar Yadav, Hardki Chhabra)

 Yashasvi Jaiswal Agenda Aajtak 2025
  • 5/9

उन्होंने बताया कि वह वर्ल्ड कप जैसे हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं, लेकिन वह समय का इंतजार कर रहे हैं और यह पक्का करने पर काम कर रहे हैं कि उनका खेल उन ऊंचे स्टैंडर्ड पर खरा उतरे जो उन्होंने खुद के लिए तय किए हैं. (Photo: ITG/ Atul Kumar Yadav, Hardki Chhabra)

 Yashasvi Jaiswal Agenda Aajtak 2025
  • 6/9

टेस्ट में भरोसेमंद, अब बड़े मौका का इंतजार 
2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रुजो (Roseau) से इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से जायसवाल की टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रोग्रेस हुई है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के बाद बनी नई टेस्ट टीम में वह एक मजबूत कड़ी बन गए हैं. उसी दौरे पर उन्हें प्रोव‍िडेंस(Providence) टी20I में भी मौका मिला था, लेकिन अभी तक वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. (Photo: ITG/ Atul Kumar Yadav, Hardki Chhabra)

 Yashasvi Jaiswal Agenda Aajtak 2025
  • 7/9

मिले मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश
जायसवाल 2023 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे. इसके बावजूद उन्हें लगातार मैच खेलने का मौका नहीं मिला, जिससे यह साफ है कि फिलहाल वह टी20I टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं. (Photo: ITG/ Atul Kumar Yadav, Hardki Chhabra)

 Yashasvi Jaiswal Agenda Aajtak 2025
  • 8/9

सपना अभी भी वही, T20I टीम और T20 वर्ल्ड कप
कुल मिलाकर 23 साल के जायसवाल ने स्पष्ट किया कि कि वह अभी भी टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित करना चाहते हैं और एक दिन T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलना चाहते हैं. अभी शुभमन गिल ODI और टेस्ट कप्तान हैं. सूर्यकुमार यादव T20I कप्तान हैं. (Photo: ITG/ Atul Kumar Yadav, Hardki Chhabra)

 Yashasvi Jaiswal IPL Captain
  • 9/9

वैसे जायसवाल के लिए IPL में तस्वीर बदल सकती है. राजस्थान रॉयल्स को नए कप्तान की जरूरत है क्योंकि संजू सैमसन ने टीम छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स जॉइन कर ली है. ऐसे में जायसवाल के पास कप्तानी रेस में आने का बड़ा मौका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने भी IPL से अपनी कप्तानी की शुरुआत की थी, और अब जायसवाल के पास भी वही राह पकड़ने का सुनहरा मौका हो सकता है. (Photo: PTI)

Advertisement
Advertisement
Advertisement