जीवन में चुनौतियों का स्वरूप बदलता रहता है. पहले पढाई में अव्वल आने की चुनौती, फिर नौकरी या रोजगार पाने की और उसके बाद उसमें तरक्की के लिए चुनौती. यदि आपको लंबे वक्त से नौकरी में प्रमोशन न मिल रहा हो तो पंडित प्रवीण मिश्रा आपके लिए लेकर आए हैं सरल सा उपाय. प्रतिदिन सूर्य भगवान को जल अर्पित करें और साथ ही रविवार के दिन पांच गरीबों को भोजन कराएं. ऐसा तक तब करना जारी रखें जब तक आपको मनोवांछित फल न मिले. इससे आपके अंदर नेतृत्वक्षमता का विकास होगा और आपके लिए प्रमोशन का रास्ता साफ होगा.