वृषभ (Taurus):-
Cards:- The Fool
पारिवारिक संपत्ति के चलते उपजा तनाव जीवन में उथल पुथल ला सकता है.इससे मानसिक तनाव हो सकता है. जिसके चलते कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. कार्य की सफलता से आगे के अच्छे अवसर प्राप्त करने रास्ते खुल सकते है.जल्द ही किसी बड़ी परियोजना में कार्य करने का अवसर मिल सकता है. कार्य को लेकर भिन्न नजरिया और सोच लोगों को आकर्षित कर सकती हैं.इससे अन्य लोगों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते है.प्रिय से विवाह की बात को लेकर परिजनों से बातचीत कर सकते है.
किसी भी तरह का ऐसा जोखिम अभी ना उठाएं. जो कार्य क्षेत्र में सहयोगियों के साथ रिश्तों में कड़वाहट ले आएं.इस समय अपने कदम सोच समझकर उठाएं.जरा से भी गलती आगे भविष्य में परेशानी उत्पन्न कर सकती हैं.उच्च अधिकारियों से कार्य सम्बन्धित सलाह ली जा सकती है.बड़े बुजुर्ग लोगों की बातों का सम्मान करें.व्यर्थ के लड़ाई झगड़े में खुद को न उलझाए.
स्वास्थ्य:तेज गति से जल्दबाजी में वाहन को न चलाएं.इससे कभी कभी कोई गंभीर हादसा हो सकता है.
आर्थिक स्थिति: अपने खर्चों को सीमित करें.किसी की बीमारी पर पैसा खर्च हो सकता है.
रिश्ते: लोगों के साथ अपना व्यवहार मधुर बनाएं.व्यवहार की कठोरता लोगों के साथ रिश्ते खराब कर सकती हैं.