scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 18 April 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, वाद विवाद से दूर रहें

Tarot Rashifal 18 april 2025 Kumbh: कोशिश करें आपके गुस्से और वाणी पर नियंत्रण करने की. गुस्से में किसी के साथ अपशब्दों की भाषा का उपयोग न करें. परिवार में बड़े बुजुर्ग व्यक्ति से प्राप्त संपत्ति पर अच्छा खासा विवाद हो सकता हैं.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

कुंभ (Aquarius):- Cards:- Five of swords 

कुछ लोग आपकी सफलता और प्रसिद्धि से ईर्ष्या करते आए हैं. उनकी मंशा आपको नुकसान पहुंचने की हो सकती हैं. व्यवसाय में आपके प्रतिद्वंदी ने आ रहे अवसर को हथिया किया हैं. जिससे आप काफी असंयमित हो रहे हैं. सामने वाले ने आपके किसी करीबी व्यक्ति के साथ  मिलकर आपके व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की हैं. अपने क्रोध पर काबू कीजिए. धैर्य और शांति के साथ इस स्थिति का सामना करें. किसी पर अतिविश्वास न करें. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी ने अपने अकड़पूर्ण व्यवहार से आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की चेष्टा की. जो आपको नागवार गुजरी हैं. इसके चलते आपका उससे विवाद हो सकता हैं. कोशिश करें आपके गुस्से और वाणी पर नियंत्रण करने की. गुस्से में किसी के साथ अपशब्दों की भाषा का उपयोग न करें. परिवार में बड़े बुजुर्ग व्यक्ति से प्राप्त संपत्ति पर अच्छा खासा विवाद हो सकता हैं. जिसके चलते सबके  व्यवहार में बदलाव आने लगा है. प्रिय के साथ थोड़ी सी तकरार हो सकती हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: आंखों में परेशानी होने के कारण सिरदर्द काफी अधिक हों सकता हैं. हो सकता हैं, कि आपको छोटी सी शल्य चिकित्सा करवाना पड़ जाएं. 

आर्थिक स्थिति: काफी समय पूर्व किए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता हैं. परिवार में विवाह की तैयारियां काफी खर्चा लेकर आ रही हैं. 

रिश्ते: संतान की किसी परेशानी का समाधान ढूंढने में उसकी मदद कर सकते हैं. विवाह के लिए उपयुक्त प्रस्ताव की तलाश जारी हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement