कर्क (Cancer):- Cards:-Five of wands
काफी समय पूर्व किसी से विवाद हुआ था. जो अब भी बड़ा रूप ले सकता हैं. मन के भीतर लंबे समय से आंतरिक संघर्ष चलता चला आ रहा हैं. अब मन के भीतर चल रहे संघर्ष से बाहर आना चाह रहे है. जो कुछ भी आपके मन को आहत कर रहा है. उससे दूर होने के लिए प्रयास कर सकते हैं. कुछ रिश्ते जीवन भर साथ रहते है. चाहे उनके साथ निभा पाना आपके लिए आसान नहीं हो रहा. जो कुछ भी आपके मन या मस्तिष्क में चल रहा है. उसकी भनक दूसरों को न लगने दे. आपकी भावनाएं अलग-अलग लोगों के साथ अलग तरह की हो सकती हैं. किसी बात के चलते कुछ लोगों के साथ आपके विवाद हो सकते हैं. समय रहते विवाद को सुलझा लें. हो सकता है कि आगे चलकर इस विवाद के चलते बड़ी परेशानी में पड़ जाएं. लोगों के साथ बात बात पर उलझने की आदत में बदलाव करें. कार्य क्षेत्र में आपकी सफलता ने आपका महत्व और बढ़ा दिया है. जिससे कुछ पुराने सहयोगियों को आपसे ईर्ष्या होने लगी है. किसी की बात पर अपनी तुरंत प्रतिक्रिया न दे. पहले बात को समझने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य: कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी के साथ किसी गलत बात का विरोध आपको महंगा पड़ सकता है. सामने वाला आपको चोट पहुंचने की मंशा रख सकता है.
आर्थिक स्थिति: किसी कार्य में लगा आपका पैसा अभी कही अटक गया है. जीवनसाथी की फिजूलखर्ची आपको तनाव देने लगी है.
रिश्ते: पुरानी किसी बात पर जीवनसाथी से उलझ सकते है. मित्र के साथ कहीं घूमने जा सकते है.