वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The Magician
कुछ अच्छे बदलाव कार्य क्षेत्र में सबको उत्साहित कर सकते है. अचानक से आए ये सब बदलाव काफी अचंभित कर सकते हैं. जल्द ही कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ किसी बड़े पद पर नियुक्ति की सूचना मिल सकती हैं. हो सकता हैं, कि वेतन वृद्धि भी हो सकती है. रुके हुए कार्य धीरे धीरे पूरे हो सकते है. यह सब मेहनत और ईमानदारी का प्रतिफल है. जो आपको मिल रहा है. उच्च अधिकारी कार्यशाली और योग्यता से काफी प्रभावित नजर आएंगे. किसी नई परियोजना पर कार्य करने की बात उच्च अधिकारी आपके सामने रख सकते हैं. इस अवसर को सहमति दे सकते है. इन सब अच्छी स्थितियों के बावजूद कुछ लोगों की ईर्ष्या कार्यों में रुकावट डाल सकती हैं. आसपास के वातावरण से सजग रहे. लोगों के साथ जरूरत से ज्यादा निजी बातों का आदान-प्रदान करना निकट भविष्य में भारी पड़ सकता हैं. इस बात को समझने का प्रयास करें. हो सकता हैं, कि कोई व्यक्ति ईर्ष्यावश गलत बात कार्य क्षेत्र में फैला दें. जिससे प्रतिष्ठा को आघात पहुंच सकता हैं.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे. यदि बार-बार कोई स्वास्थ्य समस्या बनी हुई हैं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में पहले से बेहतर उछल सकता हैं. परिजनों के साथ किसी नई संपत्ति को खरीदने पर विचार विमर्श कर सकते हैं.
रिश्ते: पूर्व में कभी किसी के साथ किया गया बुरा व्यवहार जल्द ही सामने आ सकता है. इससे मन आहत हो सकता हैं.