मेष (Aries):-
Cards:- King of cups
सहयोगी की गलती के चलते कार्य में नुकसान हो सकता हैं. इस बात के चलते चिंता स्वाभाविक हैं. इस विपरीत परिस्थिति में खुद को अकेला न समझें. संकट के समय शांति और नीति से काम लेना आवश्यक है. जल्दबाजी कार्यों को पूरा करने में रुकावट कर सकती हैं. किसी बड़ी उम्र के व्यक्ति के साथ अच्छे रिश्ते हो सकते हैं. सामने वाले से कार्य पूरा करने में सलाह ले सकते है. प्रेम संबंध में सुधार आ सकता हैं. करीबी लोगों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता हैं.
कुछ नए लोगों से मित्रता हो सकती है. दूसरों के कार्यों के बीच दखल न दें. कार्य क्षेत्र में आया नया अधिकारी आपका पूर्व परिचित हो सकता हैं. इस बात से आपके सहयोगी ईर्ष्या कर सकते हैं. कुछ विरोधी लोग आपके कार्यों को पूरा करने में अवरोध उत्पन्न कर सकते है. सामने वाले की बातों पर कोई प्रतिक्रिया न करें. इससे उनके हौसले पस्त पड़ जाएंगे.
स्वास्थ्य: बुरे व्यसनों से दूर रहें. अपनी दिनचर्या को नियमित बनाएं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. कीमती वस्तुओं की खरीदी कर सकते हैं.
रिश्ते: परिवार के साथ सम्बन्धों को बेहतर बनाएंगे. कुछ खराब रिश्तों को सुधार सकते हैं.