जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी हैं. ये कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे और प्रदर्शन के दौरान जब उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जयपुर में भारी बारिश के बीच एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया. तेज बरसात के बीच कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। ये कार्यकर्ता राजस्थान यूनिवर्सिटी में आरएसएस के एक कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे.