scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किस जेल में दी गई थी फांसी? दें सही जवाब

Quiz: भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किस जेल में दी गई थी फांसी? दें सही जवाब

23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन यानी 23 मार्च को देश के तीन महान देशभक्तों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी. इन तीनों देशभक्तों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है. आज इस मौके पर हम आपके लिए एक क्विज लेकर आए हैं. आइए जानते हैं शहीद दविस के बारे में कितना जानते हैं आप.

Shaheed Diwas 2023

1. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को कौन से साल में फांसी दी गई थी?

1930

1931

1933

1932

2. भगत सिंह का नारा क्या है?

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा

करो या मरो

इंकलाब जिंदाबाद

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

3. भगत सिंह को निम्नलिखित में से किस मामले में फांसी दी गई थी?

सेंट्रल असेंबली में बम फेंकना

लाहौर साजिश का मामला

काकोरी कांड

डलहौजी स्क्वायर बम कांड

4. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?

22 दिसंबर 1910

24 सितंबर 1901

26 अगस्त 1906

28 सितंबर 1907

5. भगत सिंह ने किसको मारा था?

एलोन रसेल

जेम्स स्कॉट

जॉन सॉन्डर्स

जेम्स बर्न

6. इनमें से कौन सी किताब भगत सिंह द्वारा नहीं लिखी गई?

Why I Am An Atheist

Jail Diary And Other Writings

Introduction To Dreamland

India and the World

7. भगत सिंह को फांसी देने वाले जज का नाम क्या है?

जस्टिस सैय्यद आगा हैदर

जी.सी. हिल्टन

जस्टिस खलीलुर्रहमान रमदे

इनमें से कोई नहीं

8. भगत सिंह को किस जेल में फांसी दी गई?

लाहौर सेंट्रल जेल

पुरानी जेल

सेल्यूलर जेल

तिहाड़ जेल

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement