scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: अगले साल G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेगा? दीजिए इन सवालों के जवाब

Quiz: अगले साल G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेगा? दीजिए इन सवालों के जवाब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया. आइए जानते हैं G20 से संबंधित सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के सही जवाब.

G20

1. भारत के जी-20 शेरपा कौन हैं?

अमिताभ कांत

अरविंद पनगढि़या

शक्तिकांत दास

मोंटेक सिंह

2. जी-20 में शेरपा का क्या रोल होता है?

वित्त मामलों की जानकारी देना

देश के भीतर सारी एजेंसियों और विदेशी एजेंसियों के बीच सामंजस्य बनाना

जी-20 के मुद्दों का चुनाव

इनमें से कोई नहीं

3. इससे पहले भारत के जी-20 शेरपा कौन थे?

अरविंद पनगढि़या

शक्तिकांत दास

पीयूष गोयल

इनमें से कोई नहीं

4. जी-20 का पहला शिखर सम्मेलन कौन से साल में हुआ था?

2008

2009

2010

2000

5. अगले साल जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेगा?

इंडोनेशिया

अमेरिका

चीन

ब्राजील

6. भारत ने इस साल 20 सदस्‍य देशों के अलावा कितने देशों को आमंत्रित किया है?

9

10

6

5

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement