शीला सरकार अपने काम काज के मार्कशीट लेकर जनता के बीच पहुंची, तो विरोधी बीजेपी ने आज जनता के सामने कांग्रेस के खिलाफ चार्जशीट पेश किया. कहने का मतलब ये है राजनीतिक दांव-पेंच में पहले शीला ने अपनी सरकार के 15 सालों की जिन उपब्लिधयों को गिनाया ...बाजेपी ने एक एक कर उन उपलब्धियों की पोल खोलने का दावा किया है ..