50.2: जेसन होल्डर को रविचंद्रन अश्विन, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
50.1: जेसन होल्डर को रविचंद्रन अश्विन, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
49.6: जोमेल वॉरिकन को रवींद्र जडेजा, टॉप एज और हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी!!! बाल-बाल बचे बल्लेबाज़!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर शॉर्ट लेग की ओर गई जहाँ पर कीपर और फील्डर कोई भी पहुँच नहीं सके|
49.5: जोमेल वॉरिकन को रवींद्र जडेजा, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
49.4: जोमेल वॉरिकन को रवींद्र जडेजा, कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
49.3: जोमेल वॉरिकन को रवींद्र जडेजा, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
49.2: जोमेल वॉरिकन को रवींद्र जडेजा, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
49.1: जेसन होल्डर को रवींद्र जडेजा, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
48.6: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बार फिर से रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन बल्ले पर गेंद को नहीं ले पाए|
48.5: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, एक और डॉट गेंद!! स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद| रन का मौका नहीं बना|
48.4: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
48.3: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, चौका! उलटे बल्ले से खेला गया रिवर्स स्वीप शॉट| इस बल्लेबाज़ ने तो सभी को चौंकाकर रख दिया है| सभी हंसते हुए नज़र आये यहाँ पर|
48.2: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, आगे आकर मिड विकेट की तरफ हीव शॉट खेला| जडेजा उसके पीछे भागे, डीप से दो रन हासिल हुआ|
48.1: जेसन होल्डर को रविचंद्रन अश्विन, लेग बाई के रूप में आया सिंगल| एलबीडबल्यू की अपील थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| काफी ज्यादा टर्न हो रही थी इस वजह से लेग स्टम्प को मिस कर जाती ये गेंद| गैप में गई जहाँ से एक रन मिल गया|
152.2: ईशान किशन को अल्जारी जोसफ, सिंगल!! 20वीं गेंद पर ईशान ने खोला अपना खाता और इसी के साथ कप्तान रोहित ने पारी को घोषित भी कर दिया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| भारत 421/5, 271 रनों की लीड के साथ|
152.1: रवींद्र जडेजा को अल्जारी जोसफ, सिंगल लेकर जडेजा ने स्ट्राइक अब किशन को दिया| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को कट किया और एक रन हासिल किया|
151.6: ईशान किशन को रखीम कॉर्नवाल, अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
151.5: ईशान किशन को रखीम कॉर्नवाल, ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
151.4: ईशान किशन को रखीम कॉर्नवाल, एक और डॉट बॉल किशन के खाते में जाती हुई| 17 गेंद उन्होंने खेल ली है लेकिन अभी तक खाता नहीं खोला है|
151.3: रवींद्र जडेजा को रखीम कॉर्नवाल, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे डीप कवर्स की तरफ कट किया| एक ही रन मिला|
151.2: रवींद्र जडेजा को रखीम कॉर्नवाल, कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
151.1: रवींद्र जडेजा को रखीम कॉर्नवाल, स्वीप मारने गए जडेजा| उछाल से चकमा खाए| बल्ले पर तो नहीं लेकिन कन्धों पर लगकर स्लिप फील्डर के हाथों में गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
150.6: रवींद्र जडेजा को केमार रोच, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और गैप से एक रन भाग लिया|
150.5: रवींद्र जडेजा को केमार रोच, डॉट बॉल!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| कोई रन नहीं होगा|
150.4: रवींद्र जडेजा को केमार रोच, बाउंड्री!! इस चौके के साथ 34 रनों पर पहुँच गए जडेजा| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल पर दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया और ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
150.3: रवींद्र जडेजा को केमार रोच, इस बार सॉलिड डिफेन्स देखने को मिला| फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
150.2: रवींद्र जडेजा को केमार रोच, एक और बार गेंद को अंदर की तरफ लाया जिसे जड्डू ने ब्लॉक करना सही समझा| ये गेंद थोड़ी सी नीची भी रही थी|
150.1: रवींद्र जडेजा को केमार रोच, तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
64.3: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, आउट!! इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ टीम की पहली पारी 150 रनों पर समाप्त हुई!!! वहीँ रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का एक और फाईफ़ार पूरा किया!! जोमेल वॉरिकन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और उछाल के साथ ग्लव्स को लगती हुई पैड्स से टकराई और शॉर्ट लेग की ओर हवा में गई| इसी बीच वहां मौजूद फील्डर शुभमन गिल ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| अम्पायर ने रिप्ले में कैच को चेक करने के बाद आउट करार दिया|
64.2: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|
64.1: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
63.6: रखीम कॉर्नवाल को रवींद्र जडेजा, मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
63.5: जोमेल वॉरिकन को रवींद्र जडेजा, सिंगल!!! इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ टीम का 150 रन पूरा हुआ!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
63.4: जोमेल वॉरिकन को रवींद्र जडेजा, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
63.3: जोमेल वॉरिकन को रवींद्र जडेजा, विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
63.2: जोमेल वॉरिकन को रवींद्र जडेजा, कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
63.1: रखीम कॉर्नवाल को रवींद्र जडेजा, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
62.6: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
62.5: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकना सही समझा|
62.4: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ सका|
62.3: रखीम कॉर्नवाल को रविचंद्रन अश्विन, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
62.2: रखीम कॉर्नवाल को रविचंद्रन अश्विन, एक और बेहतर डिफेंड यहाँ पर रखीम द्वारा देखने को मिला|
62.1: रखीम कॉर्नवाल को रविचंद्रन अश्विन, विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
50.3: जोमेल वॉरिकन को रविचंद्रन अश्विन, आउट!!! एलबीडबल्यू!!! इसी के साथ भारत ने वेस्ट इंडीज़ को एक पारी और 141 रनों से शिकस्त दे दी है!!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी सातवीं विकेट!!! जोमेल वॉरिकन 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| वेस्ट इंडीज़ के द्वारा लिया गया रिव्यु भी हुआ असफल| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर नीची रही और बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील हुई जिसके बाद अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप के बीच में लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी दौरान पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|