42.6: सादिया इक़बाल को दीप्ति शर्मा, आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान की टीम को 88 रनों से शिकस्त दे दी है!! सादिका इकबाल बिना रन बनाए हुए पवेलियन लौटी!! दीप्ति शर्मा के हाथ लगी तीसरी विकेट| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| तभी बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर स्मृति मंधाना के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी दौरान भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
42.5: सादिया इक़बाल को दीप्ति शर्मा, फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से रोक दिया| रन नहीं आ सका|
42.4: नशरा संधू को दीप्ति शर्मा, पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया जहाँ से एक रन मिल गया|
42.3: नशरा संधू को दीप्ति शर्मा, आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन नहीं आ सका|
42.2: डायना बेग को दीप्ति शर्मा, आउट!! रन आउट!!! 9वें विकेट का पतन हो गया है यहाँ पर| कप्तान हरमनप्रीत के डायरेक्ट हिट ने डायना बेग की पारी का अंत कर दिया| विकेट लाइन के बीच डाली गई लो फुल टॉस गेंद| इसपर शॉर्ट मिड विकेट की तरफ गेंद को खेला और रन भागी बल्लेबाज| फील्डर की तरफ गई गेंद| क्षेत्ररक्षक ने गेंदबाजी एंड पर डायरेक्ट हिट लगाई और बेल्स उड़ाते ही रन आउट की अपील की| बल्लेबाज क्रीज के काफी बाहर थी| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| 158/9 पाकिस्तान|
42.1: डायना बेग को दीप्ति शर्मा, डॉट बॉल!! बल्लेबाज ने आगे आकर गेंद को खेलना चाहा लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर गेंद को नहीं ले पाई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
41.6: नशरा संधू को स्नेह राणा, इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
41.5: डायना बेग को स्नेह राणा, सिंगल!! मिड विकेट की तरफ इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया गया है| डीप में इस शॉट के लिए फील्डर सेट है|
41.4: नशरा संधू को स्नेह राणा, वाइड यॉर्कर गेंद!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
41.3: डायना बेग को स्नेह राणा, सिंगल!! फुलर लेंथ गेंद थी| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से एक ही रन हासिल हो सका|
41.2: डायना बेग को स्नेह राणा, इस बार जड़ में डाली गई गेंद| बड़ा शॉट लगाने गई लेकिन पूरी तरह से बल्ले पर गेंद को नहीं ले पाई| कोई रन नहीं हो सका|
41.1: डायना बेग को स्नेह राणा, सॉलिड डिफेन्स!! फ्लाईटेड गेंद को पूरी तरह से सम्मान दिया| कोई रन नहीं होगा|
40.6: नशरा संधू को दीप्ति शर्मा, इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
40.5: नशरा संधू को दीप्ति शर्मा, एक और बार जड़ में डाली गई गेंद| इसपर बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन सका|
40.4: नशरा संधू को दीप्ति शर्मा, डॉट बॉल!! इस बार जड़ में डाली गई गेंद| लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन पैड्स पर खा बैठी| डाउन द लेग थी गेंद इस वजह से कोई नुक्सान नहीं हुआ|
40.3: नशरा संधू को दीप्ति शर्मा, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कट शॉट लगाने गई और बीट हुई हैं|
40.2: डायना बेग को दीप्ति शर्मा, इस बार विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| उसपर हीव शॉट मिड विकेट की तरफ खेला गया जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
40.1: डायना बेग को दीप्ति शर्मा, चौका!!! हाई रिस्क शॉट खेला और उसमें अफल भी हुई है| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
49.6: रेणुका सिंह को डायना बेग, आउट!! कैच आउट!! कॉट सिद्रा नवाज़ बोल्ड डायना बेग| दो गेंदों पर दो विकेट आई| इसी के साथ भारतीय टीम 247 रनों पर ऑल आउट हो गई यानी पाकिस्तान के सामने 248 रनों का लक्ष्य रखा गया है| एक और बार बैक ऑफ़ लेंथ डाली गई गेंद| बल्लेबाज ने उसपर पुल शॉट लगाना चाहा| उछाल से चकमा खाई| बल्ले का उपरी भाग लेकर कीपर की तरफ हवा में गई गेंद जिसे सिद्रा ने अपने दस्तानों में लिया|
49.5: क्रांति गौड़ को डायना बेग, आउट!! कैच आउट!! भारत को लगता हुआ एक और झटका!! क्रांति गौड़ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! डायना बेग के हाथ लगी तीसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| मिस टाइम हुआ, ऐसे में वहां मौजूद फील्डर आलिया रियाज़ ने अपनी ओर गेंद को आता हुआ देखा तो आसानी से दोनों हाथों से बॉल को कैच किया| 247/9 भारत|
49.4: क्रांति गौड़ को डायना बेग, चौका!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से हवा में शॉट खेला| ऐसे में गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
49.3: रिचा घोष को डायना बेग, कैच ड्रॉप!! कीपर से हुई चूक| बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी| इसपर आड़े बल्ले से पुल शॉट लगाने गई| उछाल और गति से चकमा खाई| बल्ले का उपरी भाग लेकर पॉइंट की तरफ हवा में गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आ रही थी लेकिन दूसरी तरफ से कीपर भी भागी और दोनों के बीच टकराव होने की वजह से कैच छूट गया|
49.2: रिचा घोष को डायना बेग, 2 रन मिलेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने अपने लिए रूम बनाकर इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
49.1: रिचा घोष को डायना बेग, चौका!!! ओहोहो, वाट आ शॉट!! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट खेला है| लेंथ गेंद थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल कर ली है|
48.6: रिचा घोष को सादिया इक़बाल, समझदारी भरा सिंगल ले लिया गया है यहाँ पर| लॉन्ग ऑन की तरफ हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा है|
48.5: रिचा घोष को सादिया इक़बाल, चौका!! रिचा घोष के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
48.4: क्रांति गौड़ को सादिया इक़बाल, बाई के रूप में आया एक रन!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ और कीपर चकमा खा गई| तभी कीपर के पैड्स को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से बाई के रूप में एक रन ले लिया|
48.3: क्रांति गौड़ को सादिया इक़बाल, चौका!! क्रांति गौड़ ने आते ही बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट खेला| ऐसे में गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
48.2: एन चरणी को सादिया इक़बाल, आउट!! कैच आउट!!! कॉट नतालिया परवेज़ बोल्ड सादिया इक़बाल| आठवें विकेट का पतन हुआ है यहाँ पर| महज 1 रन बनाकर एन चरणी बनी सादिया इक़बाल का दूसरा शिकार| बैक वार्ड पॉइंट पर एक आसान सा कैच परवेज ने पकड़ा है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर धीमी गति से डाली गई गेंद| इसपर आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गई| टर्न और गति परिवर्तन से चकमा खाई| बल्ले का आउट साइड एज लेकर हवा में गई गेंद जिसे लपक लिया गया| 226/8 भारत|
48.1: रिचा घोष को सादिया इक़बाल, सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| डीप कवर्स की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया है|
47.6: रिचा घोष को डायना बेग, सिंगल लेकर अगले ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास रखी है| इनस्विंगर थी ये गेंद| पड़कर अंदर आई| बल्लेबाज़ ने पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से एक रन हासिल कर लिया है| 225/7 भारत|
47.5: रिचा घोष को डायना बेग, छक्का!!! इन साइड आउट शॉट लगाया है| काफी ज्यादा ऊपर हवा में इस फुल गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए| महत्वपूर्ण रन्स भारत के लिए आता हुआ|
47.4: रिचा घोष को डायना बेग, शानदार पंच शॉट खेला गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया| कोई रन नहीं हो पायेगा|
47.3: रिचा घोष को डायना बेग, दुग्गी!! बैक ऑफ़ लेंथ गेंद| आड़े बल्ले से स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेला| पहला रन तेजी से लिया, दूसरे की मांग की और तेजी से भाग लिया है|
47.2: रिचा घोष को डायना बेग, चौका!!! लो फुल टॉस गेंद| सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
47.1: रिचा घोष को डायना बेग, डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस हुआ है! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| पैड्स को किस करते हुए कीपर के पास गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ है|