19.6: कॉर्बिन बॉश को अभिषेक शर्मा, सिंगल!! इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 30 रनों से शिकस्त दे दी है!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ की ओर गई गेंद| तभी अभिषेक ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर निकल गई और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5: कॉर्बिन बॉश को अभिषेक शर्मा, छक्का!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| ऐसे में फील्डर हार्दिक ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के पास आकर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके भी ऊपर से होकर सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
19.4: लुंगी एनगिडी को अभिषेक शर्मा, छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
19.3: लुंगी एनगिडी को अभिषेक शर्मा, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
19.2: लुंगी एनगिडी को अभिषेक शर्मा, कैच ड्रॉप और चौका मिल जाएगा!! लुंगी एनगिडी को 2 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| तभी बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर हवा में गई| तभी वहां मौजूद फील्डर सुंदर ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर छिटकी और बाउंड्री लाइन के पास एक टप्पा खाकर गई चार रनों के लिए|
19.1: कॉर्बिन बॉश को अभिषेक शर्मा, छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
18.6: कॉर्बिन बॉश को जसप्रीत बुमराह, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.5: कॉर्बिन बॉश को जसप्रीत बुमराह, डॉट गेंद!! इस बार यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंद एक टप्पा खाकर बुमराह के हाथ में गई| रन नहीं हुआ|
18.4: कॉर्बिन बॉश को जसप्रीत बुमराह, दुग्गी!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन हासिल कर लिया|
18.3: कॉर्बिन बॉश को जसप्रीत बुमराह, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.2: कॉर्बिन बॉश को जसप्रीत बुमराह, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.1: कॉर्बिन बॉश को जसप्रीत बुमराह, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के पास एक टप्पा खाकर गई| तभी गेंदबाज़ ने कैच की अपील की लेकिन कीपर ने उन्हें बताया कि गेंद एक टप्पा खाकर उनके पास गई थी| रन नहीं आ सका|
17.6: लुंगी एनगिडी को अर्शदीप सिंह, डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर जोर से शॉट खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
17.5: कॉर्बिन बॉश को अर्शदीप सिंह, फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया|
17.4: कॉर्बिन बॉश को अर्शदीप सिंह, चौका!! कॉर्बिन बॉश के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| ऐसे में गैप में गई गेंद और फील्डर उसे पकड़ने वहां पर आए| तभी तिलक से हुई मिसफील्ड और गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
17.3: कॉर्बिन बॉश को अर्शदीप सिंह, पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
17.2: कॉर्बिन बॉश को अर्शदीप सिंह, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लेकिन रन नहीं हो सका|
17.2: कॉर्बिन बॉश को अर्शदीप सिंह, वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया| ऐसे में लेग अम्पायर ने वाइड दे दिया|
17.1: कॉर्बिन बॉश को अर्शदीप सिंह, बल्लेबाज़ गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| रन नहीं आ सका|
19.6: शिवम दुबे को ओटनील बार्टमैन, चौका!! इसी के साथ भारत की पारी हुई समाप्त!! टीम इंडिया ने बोर्ड पर लगाए 231 रन| मेहमान टीम के लिए अब इस मैच को जीतने के लिए 232 रनों का होगा लक्ष्य यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर लो फुल टॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर जोर से हीव शॉट खेला| ऐसे में गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
19.6: शिवम दुबे को ओटनील बार्टमैन, आउट!! रन आउट के रूप में तिलक वर्मा की 73 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ है अंत| डाउन द लेग डाली गई वाइड गेंद| बल्लेबाज शिवम इसपर रन नहीं भागे लेकिन दूसरे एंड से तिलक रन भागते हुए आये और बल्लेबाजी एंड वाली क्रीज के पार कर गए| इस बीच शिवम वहीँ पर खड़े रहे| कीपर डी कॉक ने ये देखते हुए थ्रो गेंदबाज के पास दिया और जब तक बेल्स उड़ाई गई तब तिलक अपनी क्रीज छोड़कर शिवम को पार कर चुके थे इस वजह से उन्हें रन आउट करार दिया गया| 227/5 भारत|
19.5: शिवम दुबे को ओटनील बार्टमैन, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
19.4: शिवम दुबे को ओटनील बार्टमैन, छक्का!! शिवम दुबे ने आते ही सिक्स लगाकर अपना खाता खोला यहाँ पर!! छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
19.3: हार्दिक पंड्या को ओटनील बार्टमैन, आउट!! कैच आउट!!! कॉट रीजा हेंड्रिक्स बोल्ड ओटनील बार्टमैन| 105 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी का हुआ अंत| 63 रन बनाकर हार्दिक पंड्या बने ओटनील बार्टमैन का पहला शिकार| एक धमाकेदार पारी का हुआ अंत| लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई लो फुल टॉस गेंद| हार्दिक ने उसपर मिड विकेट की तरफ हीव शॉट खेला| हवा में फ्लैट गई ये गेंद जो सीधा फील्डर को ढून्ढ बैठी| एक आसान सा कैच वहां पर पकड़ा गया है| 220/4 भारत|
19.2: तिलक वर्मा को ओटनील बार्टमैन, सिंगल!! इस बार जड़ में डाली गई गेंद| तिलक ने फ्रंट फुट से गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पंच किया, एक रन मिला|
19.1: तिलक वर्मा को ओटनील बार्टमैन, चौका!!! चतुराई भरी बल्लेबाजी यहाँ पर तिलक ने दिखाई है| वाइड यॉर्कर डाली गई गेंद| ऑफ़ स्टम्प पर शफल किया, जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े|
19.1: तिलक वर्मा को ओटनील बार्टमैन, वाइड!!! डाउन द लेग डाली गई गेंद| बल्लेबाज ने उसपर शॉट लगाना चाहा और बीट हुए| टप्पा खाकर कीपर के पास गई गेंद| अम्पायर की तरफ से वाइड का इशारा आया है|
18.6: हार्दिक पंड्या को मार्को येन्सन, दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स पर रखी गई गेंद| फ्लिक शॉट का प्रयोग किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल कर गए बल्लेबाज़|
18.5: हार्दिक पंड्या को मार्को येन्सन, डॉट बॉल!! स्लोवर बाउंसर गेंद!! हार्दिक इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| बाकी का काम कीपर ने किया| कोई रन नहीं हुआ|
18.4: हार्दिक पंड्या को मार्को येन्सन, एक रेयर डॉट गेंद!! शॉट कड़क था लेकिन सामने वाली विकटों से टकरा गया| अगर विकेट ना होती तो लॉन्ग ऑन फील्डर शायद ही उसे रोक पाता| फुलर गेंद पर सामने की तरफ एक कड़क शॉट लगाया था| कोई रन नहीं हुआ|
18.3: हार्दिक पंड्या को मार्को येन्सन, दुग्गी!! शरीर की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद के पीछे भागे लेकिन तब तक बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| बढ़िया रनिंग विकटों के बीच देखने को मिली है|
18.2: तिलक वर्मा को मार्को येन्सन, इस बार जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ तिलक ने इस गेंद को मिड विकेट की तरफ लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
18.1: तिलक वर्मा को मार्को येन्सन, चौका!!! स्लोवर गेंद को काफी जल्दी पढ़ लिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर छोटी लेन्थ्पर डाली गई थी| कवर्स की तरफ इनफील्ड के ऊपर से गेंद को पंच करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
17.6: तिलक वर्मा को लुंगी एनगिडी, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| 205/3 भारत|
17.5: हार्दिक पंड्या को लुंगी एनगिडी, एक और बार धीमी गति से डाली गई गेंद| ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया है|
17.5: हार्दिक पंड्या को लुंगी एनगिडी, वाइड!!! स्लोवर गेंद!! डिप होकर बल्लेबाज को छोड़ते हुए डाउन द लेग निकल गई| कीपर ने उसे रोका| अम्पायर की तरफ से वाइड का इशारा आया है|
17.4: हार्दिक पंड्या को लुंगी एनगिडी, आउट साइड एज और चौका निकल गया| कीपर डी कॉक ने अपने दाहिने तरफ जाते हुए उसे लपकना चाहा लेकिन दूर रह गए| वाइड यॉर्कर गेंद पर हार्दिक ने दूर से शॉट खेलना चाहा| बाहरी किनारा लेकर कीपर को छोड़ते हुए सीमा रेखा के पार चली गई गेंद|
17.3: हार्दिक पंड्या को लुंगी एनगिडी, स्विंग एंड मिस! ऑफ़ स्टम्प पर आकर काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ हार्दिक ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं हुआ|
17.2: तिलक वर्मा को लुंगी एनगिडी, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! स्लोवर गेंद थी, रिवर्स स्वीप मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
17.1: तिलक वर्मा को लुंगी एनगिडी, 2 रन मिलेगा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| हलके हाथों से पुश करते हुए दो रन बटोर लिया है|