38.3: रवींद्र जडेजा को साकिब महमूद, डॉट गेंद!! बल्लेबाज़ यहाँ पर गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
38.2: रवींद्र जडेजा को साकिब महमूद, चौका!! जडेजा के बल्ले से आती हुई यहाँ पर बाउंड्री!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत अब जीत से बस 2 रन दूर|
38.1: रवींद्र जडेजा को साकिब महमूद, दुग्गी!! बेहतरीन कवर ड्राइव यहाँपर जडेजा ने खेला| गैप में गई गेंद और फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
37.6: रवींद्र जडेजा को लियाम लिविंगस्टन, सिंगल!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को जडेजा मिड विकेट की ओर खेलना चाहते थे| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को गेंद लगी और लॉन्ग ऑन की तरफ गई जहाँ से एक रन मिला|
37.5: हार्दिक पंड्या को लियाम लिविंगस्टन, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
37.4: रवींद्र जडेजा को लियाम लिविंगस्टन, लेग बाई के रूप में आया एक रन| गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच पैड्स को लगकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 1 रन ले लिया|
37.3: रवींद्र जडेजा को लियाम लिविंगस्टन, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
37.2: हार्दिक पंड्या को लियाम लिविंगस्टन, ओहोहो, ये क्या था| स्वीप मारना चाहते थे हार्दिक जिसे देखते हुए लियाम ने यॉर्कर डाल दी| उसे देखते हुए हार्दिक ने ब्लॉक किया| लीडिंग एज लेकर गेंदबाज़ के सर के ऊपर से निकल गई गेंद और मिड ऑफ़ की तरफ गिर गई| एक रन का मौका बन गया|
37.1: हार्दिक पंड्या को लियाम लिविंगस्टन, लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करना चाहा| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील लेकिन गेंद पिचिंग आउट साइड लेग थी एस लिए अम्पायर ने नकारा|
36.6: हार्दिक पंड्या को साकिब महमूद, सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत अब जीत से बस 12 रन दूर है|
36.5: रवींद्र जडेजा को साकिब महमूद, क्विक सिंगल के साथ जड्डू ने अपना खाता खोला है!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर| तेज़ी से भागे और सिंगल पूरा किया है|
36.4: रवींद्र जडेजा को साकिब महमूद, गुड लेंथ गेंद!! जड्डू ने क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
36.3: रवींद्र जडेजा को साकिब महमूद, डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे वाइड समझकर लीव कर दिया लेकिन अम्पायर उससे संतुष्ट नहीं दिखे| कोई रन नहीं हुआ|
36.2: शुभमन गिल को साकिब महमूद, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट का पतन हुआ है| शुभमन गिल अपने शतक से 13 रन दूर रह गए और 87 के स्कोर पर आउट हो गए| साकिब महमूद के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बॉल पहले बल्ले के स्टीकर के पास लगी और फिर बल्ले के निचले भाग को लगकर मिड ऑन की तरफ हवा में गई| फील्डर जोस बटलर ने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 235/6 भारत|
36.1: शुभमन गिल को साकिब महमूद, चौका!! शुभमन गिल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
47.4: साकिब महमूद को कुलदीप यादव, आउट!!! स्टंप लोकेश राहुल बोल्ड कुलदीप यादव| 248 रनों पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम| भारत के सामने अब 249 रनों का लक्ष्य होगा| पहली सफलता कुलदीप यादव के हाथ लगी है| महज़ 2 रन बनाकर साकिब महमूद पवेलियन वापिस लौट गए हैं| मिडिल स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गुगली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर आगे निकलकर शॉट लगाना चाहा लेकिन टर्न से पूरी तरह से चकमा खाए| बल्ले को बीट करते हुए कीपर राहुल के पास गई गेंद जहाँ उन्होंने बेल्स उड़ाते हुए बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया|
47.3: जोफ्रा आर्चर को कुलदीप यादव, सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन मिला|
47.2: जोफ्रा आर्चर को कुलदीप यादव, चौका! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा है|
47.1: साकिब महमूद को कुलदीप यादव, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
46.6: साकिब महमूद को रवींद्र जडेजा, सिंगल के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| पैड्स पर थी गेंद, कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल लिया|
46.5: साकिब महमूद को रवींद्र जडेजा, डॉट बॉल!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
46.4: आदिल रशीद को रवींद्र जडेजा, आउट!! क्लीन बोल्ड!! रवींद्र जडेजा के नाम एक और सफलता दर्ज हो गई है| इस बार आदिल रशीद 8 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं| विकटों के बीच डाली गई गेंद को आड़े बल्ले से लेग साइड पर खेलने गए| गेंद की गति और लाइन से पूरी तरह से चकमा खा गए| बल्ले को मिस करने के बाद बॉल सीधा स्टम्प्स से जा टकराई और बूम| अगर इसे सीधे बल्ले से खेलते तो बीच बल्ले पर ले सकते थे लेकिन अब कुछ नहीं हो सकता| 241/9 इंग्लैंड|
46.3: आदिल रशीद को रवींद्र जडेजा, डॉट बॉल! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
46.2: जोफ्रा आर्चर को रवींद्र जडेजा, गैप से एक और रन हासिल हो पायेगा| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
46.1: आदिल रशीद को रवींद्र जडेजा, इस बार सीधे बल्ले से गेंद को खेला और गैप से एक रन हासिल किया है|
45.6: जोफ्रा आर्चर को अक्षर पटेल, डॉट बॉल के साथ अक्षर के एक कसे हुए ओवर की हुई है समाप्ति| अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|
45.5: जोफ्रा आर्चर को अक्षर पटेल, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
45.4: आदिल रशीद को अक्षर पटेल, इस बार रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला और गैप से एक रन हासिल कर लिया है|
45.3: आदिल रशीद को अक्षर पटेल, चिप शॉट पर 2 रन बटोर लिया है| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
45.2: आदिल रशीद को अक्षर पटेल, इस बार भी रूम बनाकर ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
45.1: आदिल रशीद को अक्षर पटेल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसपर पॉइंट की दिशा में कट शॉट खेला, फील्डर वहां तैनात,सही समय पर झुकते हुए गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाएगा|
38.4: रवींद्र जडेजा को साकिब महमूद, चौका!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की टीम को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की तरफ गाइड करने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर की तरफ गई और फिलिप साल्ट ने वहां पर कैच पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन असफल रहे| जिसके बाद बॉल उनके ग्लव्स से लगकर थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी बीच भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|