26.3: चेतेश्वर पुजारा को टॉड मर्फी, फिर से किया क़दमों का इस्तेमाल लेकिन शरीर से गेंद को खेला|
26.2: चेतेश्वर पुजारा को टॉड मर्फी, इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
26.1: चेतेश्वर पुजारा को टॉड मर्फी, आगे आकर गेंद को खेला, गैप नहीं हासिल हुआ|
25.6: श्रीकर भरत को ट्रैविस हेड, डॉट गेंद! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया|
25.5: चेतेश्वर पुजारा को ट्रैविस हेड, सिंगल और अब स्कोर हो गया बराबर!! पुजारा ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
25.4: श्रीकर भरत को ट्रैविस हेड, इस बार समझदारी से खेलते हुए सिंगल लिया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
25.3: श्रीकर भरत को ट्रैविस हेड, छक्का! कड़क स्वीप शॉट| अब जीत से महज़ 3 रन दूर भारत| टीम इंडिया के फैन्स पूरी तरह से जश्न मनाते हुए| कमाल का स्वीप शॉट करते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया| लाजवाब बल्लेबाज़ी भरत द्वारा|
25.2: चेतेश्वर पुजारा को ट्रैविस हेड, सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
25.1: चेतेश्वर पुजारा को ट्रैविस हेड, ऑफ़ स्पिन गेंद| लेग साइड पर खेला, गैप नहीं मिला|
24.6: श्रीकर भरत को मैथ्यू कुहेनमैन, चौका! एक और बाउंड्री भरत के बल्ले से निकलती हुई| अब सिर्फ जीत से 10 रन दूर भारत| ये पारी इस युवा बल्लेबाज़ को काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगी| कमाल का ड्राइव दिखाते हुए यहाँ पर| सभी ने इसकी सराहना की है|
24.5: श्रीकर भरत को मैथ्यू कुहेनमैन, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
24.4: श्रीकर भरत को मैथ्यू कुहेनमैन, ओह!! वेल लेफ्ट!! ऑफ़ स्टम्प के काफी पास की गेंद को लीव कर दिया|
24.3: श्रीकर भरत को मैथ्यू कुहेनमैन, इस बार अंदर आती गेंद को डिफेंड कर दिया| रन नहीं हुआ|
24.2: श्रीकर भरत को मैथ्यू कुहेनमैन, एक और चौका भरत के बल्ले से आता हुआ! इसी के साथ भारत के 100 रन्स भी पूरे हुए| लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
24.1: श्रीकर भरत को मैथ्यू कुहेनमैन, इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
31.1: मैथ्यू कुहेनमैन को रवींद्र जडेजा, आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी 113 रनों पर हुई समाप्त, 1 रन की लीड है उनके पास!!! भारत के सामने अब 115 रनों का लक्ष्य होगा| रवींद्र जडेजा के हाथ लगी सातवीं विकेट!!! मैथ्यू कुहेनमैन शून्य के स्कोर पर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और ग्लव्स को लगकर सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने|
30.6: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना बेहतर समझा|
30.5: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| रन नहीं हो सका|
30.4: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
30.3: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
30.2: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
30.1: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
29.6: मैथ्यू कुहेनमैन को रवींद्र जडेजा, कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
29.5: नाथन लायन को रवींद्र जडेजा, आउट!!! प्ले डाउन!!! भारत के हाथ लगती हुई एक और विकेट!! रवींद्र जडेजा ने लगा दिया विकटों का छक्का!!! नाथन लायन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी भाग लेकर सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ ने स्टंप्स की ओर देखा और पवेलियन की ओर चलते बने| 113/9 ऑस्ट्रेलिया|
29.4: नाथन लायन को रवींद्र जडेजा, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर रन लेने का मन बनाया| नॉन स्ट्राइकर एंड से बल्लेबाज़ ने रन लेने से मना किया| कीपर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| कोई रन नहीं हुआ और नहीं कोई नुकसान हुआ|
29.3: नाथन लायन को रवींद्र जडेजा, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|
29.2: टॉड मर्फी को रवींद्र जडेजा, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया और सिंगल हासिल किया|
29.1: टॉड मर्फी को रवींद्र जडेजा, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
83.3: मोहम्मद शमी को मैथ्यू कुहेनमैन, आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ भारत की पहली पारी 262 रनों पर हुई समाप्त!!! ऑस्ट्रेलिया के पास अब 1 रन की बढ़त मौजूद है!!! मैथ्यू कुहेनमैन के हाथ लगी दूसरी विकेट!!! मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने ज़ोर से बल्ला चलाया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| शमी पिच को देखते रह गए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न|
83.2: मोहम्मद शमी को मैथ्यू कुहेनमैन, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
83.1: मोहम्मद शमी को मैथ्यू कुहेनमैन, टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
82.6: मोहम्मद शमी को पैट कमिंस, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
82.5: मोहम्मद सिराज को पैट कमिंस, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
82.4: मोहम्मद सिराज को पैट कमिंस, आगे डाली गई गेंद पर सिराज ने डिफेंड कर दिया|
82.3: मोहम्मद सिराज को पैट कमिंस, कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं मिल सका|
82.2: मोहम्मद सिराज को पैट कमिंस, डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|
82.1: मोहम्मद शमी को पैट कमिंस, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया|
81.6: अक्षर पटेल को टॉड मर्फी, आउट!!! कैच आउट!!! ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस के द्वारा किया गया एक बेहतरीन कैच!! जिसके कारण अक्षर पटेल की 74 रनों की शानदार पारी का हुआ अंत!!! टॉड मर्फी के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का ताल मेल भी बेहतर हुआ लेकिन बीच में आ गए कमिंस जो मिड ऑन पर खड़े हुए थे और उन्होंने अपने बाँए ओर भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 259/9 भारत|
81.5: अक्षर पटेल को टॉड मर्फी, डॉट गेंद, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
81.4: अक्षर पटेल को टॉड मर्फी, छक्का! शॉट अच्छा और पूरे छह रन्स मिले| फ्लैट सिक्स कवर्स की तरफ| अपने लिए रूम बनाया और कवर्स फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया| गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार जा गिरी| अब महज़ 4 रन पीछे है भारत|
81.3: अक्षर पटेल को टॉड मर्फी, इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
81.2: अक्षर पटेल को टॉड मर्फी, शार्प टर्न एंड बाउंस!! अच्छा टेक विकेट कीपर द्वारा|
81.1: अक्षर पटेल को टॉड मर्फी, फुल बॉल!! बल्लेबाज़ ने उसे ऑफ़ साइड पर खेला, गैप नहीं मिल पाया, कोई रन नहीं हुआ|
78.4: मैथ्यू कुहनेमन को मोहम्मद शमी, आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 263 रनों पर हुई समाप्त!!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी चौथी विकेट!! मैथ्यू कुहनेमन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा लेग स्टंप पर जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद अपने अंदाज़ में मनाया जश्न|
78.3: मैथ्यू कुहनेमन को मोहम्मद शमी, बाउंसर डाली गई गेंद लेकिन लेग स्टम्प लाइन के बाहर| बल्लेबाज़ द्वारा उसे लीव किया गया, कीपर ने उसे अपने दस्तानों में लिया|
78.2: पीटर हैंड्सकॉम्ब को मोहम्मद शमी, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
78.1: पीटर हैंड्सकॉम्ब को मोहम्मद शमी, मिड ऑन की ओर गेंद को खेला| रन नहीं मिल सका|
77.6: पीटर हैंड्सकॉम्ब को रवींद्र जडेजा,सिंगल!!! इसी के साथ पीटर हैंड्सकॉम्ब स्ट्राइक अपने पास रखेंगे| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
77.5: पीटर हैंड्सकॉम्ब को रवींद्र जडेजा, चौका!! पीटर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
77.5: पीटर हैंड्सकॉम्ब को रवींद्र जडेजा, ओह!! विकेट तो गिरी लेकिन ये एक नो बॉल हो गई| इससे ज्यादा दुख दाई और कुछ नहीं हो सकता किसी गेंदबाज़ के लिए| आगे आकर एक बड़ा शॉट खेला था बल्लेबाज़ ने और कवर पॉइंट पर कैच आउट हो गए थे| भारतीय टीम विकेट का जश्न ही मना रही थी कि थर्ड अम्पायर की तरफ से नो बॉल का कॉल आ गया| देखने में ये काफी टाईट था|
77.4: पीटर हैंड्सकॉम्ब को रवींद्र जडेजा, डॉट गेंद, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
77.3: पीटर हैंड्सकॉम्ब को रवींद्र जडेजा, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|
77.2: पीटर हैंड्सकॉम्ब को रवींद्र जडेजा, इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेल दिया| कोई रन नहीं हुआ|
77.1: पीटर हैंड्सकॉम्ब को रवींद्र जडेजा, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
76.6: मैथ्यू कुहनेमन को मोहम्मद शमी, डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
76.5: मैथ्यू कुहनेमन को मोहम्मद शमी, डॉट गेंद, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
76.4: मैथ्यू कुहनेमन को मोहम्मद शमी, छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ दिया| पुजारा द्वारा चेज़ किया गया, दो ही रन्स मिले|
76.3: मैथ्यू कुहनेमन को मोहम्मद शमी, दो और रन टीम के खाते में जुड़ जायेंगे| आगे निकलकर गेंद को पंच किया कवर्स की ओर, गैप से दो रन मिल गया|
76.2: मैथ्यू कुहनेमन को मोहम्मद शमी, वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|
76.1: मैथ्यू कुहनेमन को मोहम्मद शमी, डॉट गेंद, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
26.4: चेतेश्वर पुजारा को टॉड मर्फी, चौका! पुजारा के बल्ले से निकले विनिंग रन्स!! इसी के साथ 2-0 से भारत ने इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर बढ़त हासिल कर ली है| पुजारा ने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट बाउंड्री की तरफ इसे खेला, गेंद टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार चली गई|