18.4: मार्नस लबुशेन को रविचंद्रन अश्विन, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
18.3: मार्नस लबुशेन को रविचंद्रन अश्विन, डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|
18.2: ट्रैविस हेड को रविचंद्रन अश्विन, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
18.1: ट्रैविस हेड को रविचंद्रन अश्विन, चौका!!! इस बार ट्रैविस हेड के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑस्ट्रेलिया अब जीत से बस 3 रन दूर!!! आगे आकर गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| लॉन्ग ऑन की ओर गई बॉल चार रनों के लिए|
17.6: मार्नस लबुशेन को उमेश यादव, चौका!!! मार्नस लबुशेन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑस्ट्रेलिया अब जीत से बस 7 रनों की दूरी पर है!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
17.5: मार्नस लबुशेन को उमेश यादव, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं हो सका|
17.4: मार्नस लबुशेन को उमेश यादव, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
17.3: मार्नस लबुशेन को उमेश यादव, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रोकना बेहतर समझा|
17.2: ट्रैविस हेड को उमेश यादव, लेग साइड की ओर गेंद को खेला| एक रन मिल गया|
17.1: ट्रैविस हेड को उमेश यादव, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
16.6: मार्नस लबुशेन को रविचंद्रन अश्विन, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
16.5: ट्रैविस हेड को रविचंद्रन अश्विन, कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश करते हुए तेज़ी से एक रन लिया|
16.4: मार्नस लबुशेन को रविचंद्रन अश्विन, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.3: ट्रैविस हेड को रविचंद्रन अश्विन, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
16.2: ट्रैविस हेड को रविचंद्रन अश्विन, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
16.1: ट्रैविस हेड को रविचंद्रन अश्विन, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और नीची रहती हुई पैड्स को जा लगी|
60.3: मोहम्मद सिराज को नाथन लायन, आउट!! क्लीन बोल्ड!!! नाथन लायन के नाम आठवीं सफलता| दूसरे छोर पर अक्षर काफी निराश दिखे| महज़ 163 रनों पर भारतीय पारी हुई समाप्त| यानी उनके पास अब 75 रनों की लीड है यानी ऑस्ट्रेलिया को अब इस मुकाबले को जीतने के लिए 76 रन्स चाहिए| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सिराज एक बड़े शॉट के लिए गए थे| लायन ने गति को कम कर दिया और बल्लेबाज़ को छका दिया| बल्ला कहीं और गेंद कहीं जिसके बाद ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई बॉल और बूम|
60.2: मोहम्मद सिराज को नाथन लायन, इस बार विकेटों के बीच की गेंद को डिफेंड कर दिया| रन नहीं हुआ|
60.1: मोहम्मद सिराज को नाथन लायन, ऑफ़ स्पिन!! बल्लेबाज़ को बीट करते हुए पैड्स से टकराई ये गेंद और हवा में फील्डर के पास गई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
59.6: अक्षर पटेल को मिचेल स्टार्क, एक दम जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे सही तरीके से ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
59.5: अक्षर पटेल को मिचेल स्टार्क, फुल टॉस गेंद| पैड्स पर जा लगी| मिस कर गए थे बल्लेबाज़| एलबीडबल्यू की अपील भी हुई जिसे अम्पायर ने नकार दिया|
59.4: अक्षर पटेल को मिचेल स्टार्क, काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|
59.3: अक्षर पटेल को मिचेल स्टार्क, डाउन द लेग थी ये गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे कीपर के पास जाने दिया|
59.2: अक्षर पटेल को मिचेल स्टार्क, प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
59.1: अक्षर पटेल को मिचेल स्टार्क, ड्राइव किया गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ लेकिन भागकर सिंगल नहीं लिया| कोई रन नहीं हुआ|
58.6: मोहम्मद सिराज को नाथन लायन, इस गेंद को भी सिराज ने सुरक्षित खेल दिया| अब स्ट्राइक अक्षर के पास रहेगी| भारत के पास 75 रनों की लीड|
58.5: मोहम्मद सिराज को नाथन लायन, सॉलिड डिफेन्स सिराज द्वारा!! अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
58.4: अक्षर पटेल को नाथन लायन, इस बार डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ गेंद को कट किया| डीप से सिंगल भाग लिया|
58.3: अक्षर पटेल को नाथन लायन, छक्का! महत्वपूर्ण रन्स भारत के लिए| इस बार उठाकर गेंद को खेला और मिड विकेट बाउंड्री के पार गेंद को स्टैंड्स में पहुंचा दिया|
58.2: अक्षर पटेल को नाथन लायन, पैर पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| यहाँ भी रन नहीं लिया|
58.1: अक्षर पटेल को नाथन लायन, ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला| डीप में थे फील्डर लेकिन अक्षर ने स्ट्राइक अपने पास रखी|
76.3: नाथन लायन को रविचंद्रन अश्विन, आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 197 रनों पर हुई समाप्त!!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी तीसरी विकेट!! नाथन लायन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज़ को बीट करती हुई सीधा ऑफ स्टंप्स को जाकर लगी| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद मनाया जश्न| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने|
76.2: नाथन लायन को रविचंद्रन अश्विन, डॉट गेंद, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
76.1: नाथन लायन को रविचंद्रन अश्विन, कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
75.6: मैथ्यू कुहेनमैन को उमेश यादव, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
75.5: मैथ्यू कुहेनमैन को उमेश यादव, एक और लीव यहाँ पर देखने को मिला|
75.4: मैथ्यू कुहेनमैन को उमेश यादव, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|
75.3: टॉड मर्फी को उमेश यादव, आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! पूरी तरह से बिखरती हुई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी यहाँ पर!!! उमेश यादव के हाथ लगी तीसरी विकेट!!! टॉड मर्फी शून्य के स्कोर्ट पर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और सीधा ऑफ स्टंप्स को जा लगी| स्टम्प्स हवा में उड़ती हुई कीपर की तरफ गई| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 197/9 ऑस्ट्रेलिया|
75.2: नाथन लायन को उमेश यादव, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
75.1: नाथन लायन को उमेश यादव, कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|
74.6: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
74.5: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
74.4: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
74.3: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
74.2: टॉड मर्फी को रविचंद्रन अश्विन, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
74.1: एलेक्स कैरी को रविचंद्रन अश्विन, आउट!!! एलबीडबल्यू!!! आठवां झटका यहाँ पर स्मिथ की सेना को लगता हुआ!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी एक और सफ़लता!!! एलेक्स कैरी 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने इसी बीच लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा लेग स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| लगातार यहाँ पर विकेट गंवाती हुई मेहमान टीम| 196/8 ऑस्ट्रेलिया|
33.2: अक्षर पटेल को नाथन लायन, आउट!!! रन आउट!!! इसी के साथ भारत की पहली पारी 109 रनों पर हुई समाप्त!!! मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले हुए शून्य के स्कोर पर पवेलियन की ओर लौटे| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया और पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरे के लिए भागे| फील्डर ट्रैविस हेड ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| इसी बीच नाथन लायन ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स को लगाया और सिराज क्रीज़ के काफी बाहर रह गए| अम्पायर ने आउट का इशारा किया|
33.1: अक्षर पटेल को नाथन लायन, बैक फुट से अक्षर ने गेंद को खेला| रन नहीं मिल सका|
32.6: मोहम्मद सिराज को मैथ्यू कुहेनमैन, डॉट गेंद!!! इसी के साथ विकेट मेडेन ओवर की हुई समाप्ति!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| रन नहीं मिल सका|
32.5: मोहम्मद सिराज को मैथ्यू कुहेनमैन, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
32.4: मोहम्मद सिराज को मैथ्यू कुहेनमैन, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
32.3: मोहम्मद सिराज को मैथ्यू कुहेनमैन, कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
32.2: उमेश यादव को मैथ्यू कुहेनमैन, आउट!!! एलबीडबल्यू!!! भारत को लगा एक और झटका!! इसी के साथ मैथ्यू कुहेनमैन ने अपने टेस्ट करियर का पहला फाईफ़ार हासिल कर लिया!!! उमेश यादव 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर सीधी रही और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 108/9 भारत|
32.1: उमेश यादव को मैथ्यू कुहेनमैन, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
31.6: अक्षर पटेल को नाथन लायन, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|
31.5: अक्षर पटेल को नाथन लायन, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
31.4: उमेश यादव को नाथन लायन, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
31.3: अक्षर पटेल को नाथन लायन, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
31.2: अक्षर पटेल को नाथन लायन, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
31.1: अक्षर पटेल को नाथन लायन, कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
18.5: मार्नस लबुशेन को रविचंद्रन अश्विन, चौका!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकटों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया है!!! मार्नस के बल्ले से निकले विनिंग रन्स!! आगे आकर गेंद की लाइन में बल्ले को लाए लबुशेन और बड़ा शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मनाया जीत का जश्न|