19.6: कुलदीप यादव को राहुल तेवतिया, सिंगल!!! इसी के साथ गुजरात ने दिल्ली की टीम को 14 रनों से शिकस्त देते हुए लगतार दो मुकाबले में जीत हासिल करते हुए 2 और अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेला, एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई गेंद, एक रन मिल गया|
19.5: कुलदीप यादव को राहुल तेवतिया, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 1 गेंदों पर 16 रन की दरकार|
19.4: कुलदीप यादव को राहुल तेवतिया, छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स| 2 गेंदों पर 16 रन चाहिए|
19.3: मुस्तफिजुर रहमान को राहुल तेवतिया, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 3 गेंदों पर 22 रन चाहिए|
19.2: कुलदीप यादव को राहुल तेवतिया, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया| 4 गेंदों पर 23 रन चाहिए|
19.1: कुलदीप यादव को राहुल तेवतिया, लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया| 5 गेंदों पर 24 रन चाहिए|
18.6: कुलदीप यादव को हार्दिक पंड्या, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुल किया, हवा में गई गेंद लेकिन गैप में जा गिरी, एक रन मिल गया| दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 24 रन चाहिए|
18.5: कुलदीप यादव को हार्दिक पंड्या, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
18.4: कुलदीप यादव को हार्दिक पंड्या, बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ अपेर कट शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई, रन नहीं हुआ|
18.3: मुस्तफिजुर रहमान को हार्दिक पंड्या, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| दिल्ली को जीत के लिए 9 गेंदों पर 25 रन चाहिए|
18.2: मुस्तफिजुर रहमान को हार्दिक पंड्या, कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
18.1: कुलदीप यादव को हार्दिक पंड्या, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
17.6: मुस्तफिजुर रहमान को मोहम्मद शमी, कोई रन नहीं, अपर कट शॉट खेला गया लेकिन रन नही हुआ|
17.5: कुलदीप यादव को मोहम्मद शमी, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, फील्डर ने गेंद को उठाकर स्टंप्स की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी दूर थे लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई, एक रन मिला|
17.4: मुस्तफिजुर रहमान को मोहम्मद शमी, हैट्रिक से चूक गए शमी| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| यॉर्कर डालने के प्रयास में फुल टॉस डाल बैठे गेंद जिसपर बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|
17.3: खलील अहमद को मोहम्मद शमी, आउट!! कैच आउट!! कॉट मैथ्यू वेड बोल्ड मोहम्मद शमी| अब हैट्रिक पर होंगे शमी| गुड लेंथ लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ समझ नहीं पाए| लाइन से हटने का प्रयास किया लेकिन तब तक गेंद बल्ले के बाहरी किनारे को लगती हुई कीपर के दस्तानों की ओर गई जहाँ से वेड ने एक बढ़िया कैच लपका और अपनी टीम को जश्न मनाने का बड़ा मौका दे दिया| अब यहाँ से जीत से महज़ एक विकेट दूर गुजरात|
17.2: रोवमन पॉवेल को मोहम्मद शमी, आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! दिल्ली का रिव्यु हुआ असफल!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| रोवमन पॉवेल 20 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को लेग साइड की ओर बड़ा शॉट खेलने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 143/8 दिल्ली|
17.1: कुलदीप यादव को मोहम्मद शमी, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
19.6: राशिद खान को मुस्तफिजुर रहमान, बाई के रूप में आखिरी गेंद पर आया सिंगल| एक कमाल का ओवर हुआ समाप्त| इसी के साथ गुजरात की पारी 171 रनों पर जाकर समाप्त हुई यानी दिल्ली के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन कम गति की गेंद के कारण बल्ले से संपर्क नहीं हुआ| कीपर तक गई गेंद जहाँ से एक रन भाग लिया गे, पन्त ने अंडर आर्म थ्रो फेंका जो विकटों से नहीं टकराया और एक रन मिल गया|
19.5: अभिनव मनोहर को मुस्तफिजुर रहमान, आउट!! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड मुस्तफिजुर रहमान| एक और विकेट फ़िज़ के खाते में जाती हुई, महज़ तीन रन देकर इस ओवर में दो बड़े विकेट हासिल किये हैं| बल्लेबाज़ बड़े शॉट के लिए जा रहे हैं ऐसे में अपनी धीमी गेंदों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें फंसा ले रहे हैं| इस बार भी बड़ा शॉट लगाया, मिस टाइम हुए, हवा में गई गेंद और शॉर्ट कवर्स पर पटेल ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 170/6 गुजरात|
19.4: डेविड मिलर को मुस्तफिजुर रहमान, एक और बढ़िया गेंद| एक ही रन मिल पायेगा, जड़ की गेंद को खोदकर मिड विकेट की तरफ खेला, फील्डर तैनात, एक रन हासिल हुआ|
19.3: अभिनव मनोहर को मुस्तफिजुर रहमान, सामने की तरफ खेला गया शॉट, एक ही रन मिल पायेगा, डीप में फील्डर तैनात|
19.2: राहुल तेवतिया को मुस्तफिजुर रहमान, आउट!! कैच आउट!! कॉट शार्दूल ठाकुर बोल्ड मुस्तफिजुर रहमान| तेवतिया का विकेट फ़िज़ ने लिया, अभी कैच छूटा था लेकिन इस बार नहीं छूटेगा| फ़िज़ जिस काम के लिए जाने जाते हैं वैसा ही कुछ करते हुए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गेंद, बल्लेबाज़ को ज़बरदस्ती शॉट मारने पर मजबूर किया, मिस टाइम हुए राहुल और हवा में मार बैठे| शॉर्ट कवर्स पर उत भागते हुए ठाकुर ने पकड़ा एक आसान सा कैच, 168/5 गुजरात|
19.1: डेविड मिलर को मुस्तफिजुर रहमान, धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन से सहमत होना पड़ेगा|
18.6: राहुल तेवतिया को शार्दूल ठाकुर, छक्का! शार्दूल के खिलाफ अपना पसंदीदा शॉट खेला| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| वो कैच ड्रॉप अब यहाँ पर महंगा पड़ सकता है|
18.5: राहुल तेवतिया को शार्दूल ठाकुर, हवा में गेंद कवर्स की तरफ| ललित यादव बॉल के नीचे आये लेकिन उसे लपक नहीं पाए| साथ में दो रन भी दे दिए| काफी मुश्किल तो नहीं था लेकिन इस लेवल पर आपको ऐसे कैचेज़ पकड़ने होंगे|
18.4: राहुल तेवतिया को शार्दूल ठाकुर, एक और बढ़िया गेंद, नक़ल बॉल का इस्तेमाल, बल्लेबाज़ चार्ज करने को देख रहे लेकिन संपर्क नहीं हुआ बढ़िया|
18.4: राहुल तेवतिया को शार्दूल ठाकुर, वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
18.3: डेविड मिलर को शार्दूल ठाकुर, एक और बढ़िया यॉर्कर लार्ड ठाकुर द्वारा| बल्लेबाज़ ने इसे खोदकर सामने की तरफ मारा लेकिन रन मिलेगा मात्र एक ही| कमाल की गेंदबाजी अभी तक|
18.2: राहुल तेवतिया को शार्दूल ठाकुर, बढ़िया गेंद, फुल आउट साइड ऑफ़, बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं बन सका, थर्ड मैन की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
18.1: डेविड मिलर को शार्दूल ठाकुर, फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|
17.6: राहुल तेवतिया को खलील अहमद, स्विंग एंड मिस!! पुल मारने गए थे लेकिन इस बार गेंद की उछाल से बीट हुए बल्लेबाज़| 155/4 गुजरात|
17.5: राहुल तेवतिया को खलील अहमद, चौका!! कड़क पुल शॉट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?
17.4: डेविड मिलर को खलील अहमद, सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
17.3: डेविड मिलर को खलील अहमद, चौका! अपर कट की मदद से बाउंड्री आती हुई| किलर मिलर भी अपने जलवे दिखाते हुए| पटकी हुई गेंद को कीपर के ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और गाइड किया थर्ड मैन की ओर चार रनों के लिए| फील्डर फ़िज़ के पास कैच का मौका बन सकता था लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच सके| इसी एक साथ 150 रन गुजरात के पूरे हुए|
17.2: राहुल तेवतिया को खलील अहमद, हैट्रिक पर थे खलील अहमद यहाँ पर!!! क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1: शुभमन गिल को खलील अहमद, आउट!! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड खलील अहमद| 84 रनों पर गिल की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| शतक से चूक गए शुभमन, खलील के खाते में गई आज की दूसरी विकेट| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल तो किया लेकिन ताक़त उस शॉट में नहीं लगा पाए| हवा में गई गेंद जहाँ सीमा रेखा से काफी आगे आकर फील्डर अक्षर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| उनके आउट होने से कुछ रन्स ज़रूर रुकेंगे यहाँ पर| 145/4 गुजरात|