scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा

इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 1/13
काम के बोझ को कम करने और परिवार को ज्यादा समय देने के लिए कर्मचारियों के लिए एक खास प्रस्ताव लाया गया है. इस प्रस्ताव के मुताबिक कर्मचारियों को हफ्ते में 4 दिन काम करना होगा. इसके अलावा प्रस्ताव में काम करने के घंटों में भी कटौती की गई है. अब कर्मचारियों को 8 की बजाय 6 घंटे काम करना होगा.

इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 2/13
ये प्रस्ताव फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मरीन ने पेश किया है. 34 साल की सना मरीन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने की वजह से पहले भी सुर्खियों में रही हैं.

इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 3/13
नई जिम्मेदारी संभालने के बाद सना मरीन एक बार फिर से चर्चा में हैं. सना मरीन जो प्रस्ताव पेश किया है उसके मुताबिक, फिनलैंड के कर्मचारियों को अब हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी मिलेगी.

Advertisement
इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 4/13
ये प्रस्ताव लाने के लिए पीछे सना मरीन का मानना है कि इससे लोग अपने परिवार को समय देने के साथ-साथ अपने अधूरे शौक भी पूरे कर पाएंगे. फिनलैंड के लोगों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है.

इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 5/13
हालांकि, हफ्ते में 4 दिन काम करने के प्रस्ताव की कई जगह आलोचना भी की जा रही है. ब्रिटेन के एक नेता और लेखक डैनियल हन्नान का कहना है कि हमें भी हफ्ते में 4 दिन ही काम करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हम चाह कर भी ऐसा नहीं कर रहे हैं.

इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 6/13
डैनियल हन्नान का कहना है कि हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करने से काम की क्षमता प्रभावित होती है.

इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 7/13
हालांकि कुछ सर्वे की मानें तो कम घंटे काम करने से काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है. पिछले साल Microsoft जापान ने हफ्ते में 4 दिन काम करने का ट्रायल किया था.

इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 8/13
ट्रायल में पता चला कि हफ्ते में 4 दिन काम करने से लोगों की वर्क प्रोडक्टिविटी में 40 फीसदी की वृद्धि हुई.
इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 9/13
वहीं मेलबोर्न के एक संगठन ने हर दिन 6 घंटे काम करने को लेकर सर्वे कराया था.

Advertisement
इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 10/13
सर्वे में पता चला कि 6 घंटे काम करने के दौरान लोग बेकार के ईमेल भेजना, लंबी मीटिंग करना और बेवजह का इंटरनेट यूज करने जैसे काम नहीं करते हैं.

इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 11/13
एलेक्ट्रा लाइटिंग, थिंक प्रोडक्टिव और पोर्टकुलिस लिगल्स जैसे ज्यादार ब्रिटिश बिजनेस सफलतापूर्वक फोर डे वीक आइडिया पर काम कर रहे हैं.
इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 12/13
हेनले बिजनेस स्कूल की एक स्टडी के अनुसार, 77 फीसदी वर्कर्स का कहना था कि हफ्ते में चार दिन काम करने से उनके जीवन में कई तरह के सुधार आए हैं.
इस देश में कर्मचारियों को मिल सकता है अनोखा तोहफा
  • 13/13
स्वीडन में नर्सों के लिए छह घंटे काम करने का प्रस्ताव पास होने के बाद ये गौर किया गया कि वो पहले से ज्यादा स्वस्थ, खुश और ज्यादा ऊर्जावान हो गईं थीं.
Advertisement
Advertisement