अमेरिका के नॉर्थ कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो में बदहवाशी मंजर था. यूट्यूब मुख्यालय के बाहर पुलिस के जवान भागते नजर आ रहे थे. फिर पुलिस ने पीला फीता खींचकर ये साफ कर दिया कि पूरे इलाके की घेराबंदी हो चुकी है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन ब्रूनो स्थित यूट्यूब हेडक्वार्टर में फायरिंग से हड़कंप. बिल्डिंग से महिला का शव बरामद. महिला को ही बताया जा रहा है हमलावर, अपनी गोली से ही हमलावर के मारे जाने का शक, फिलहाल नहीं हो पाई है महिला की पहचान.