बतौर टेस्ट कप्तान विराट ने पहली ही सीरीज में कप्तानी की जो छाप छोड़ी उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आत्मविश्वास से भरे विराट वेस्ट इंडीज पहुंचे हैं एक नया इतिहास लिखने उनका इरादा टेस्ट सीरीज को 4-0 से जीतने की है. जो आजतक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया है.