scorecardresearch
 
Advertisement

लड़ाकू विमानों के निर्यात के लिए तैयार भारत, देखें राजनाथ सिंह की PC

लड़ाकू विमानों के निर्यात के लिए तैयार भारत, देखें राजनाथ सिंह की PC

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. बेंगलुरु में राजनाथ ने तेजस विमान में उड़ान भरी और लगभग तीस मिनट हवा में ही रहे. सफल उड़ान के बाद रक्षा मंत्री ने मीडिया से बात की और कहा कि तेजस स्वदेशी विमान है, इसमें उड़ान भरना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि तेजस बहुत आरामदायक है, मुझे मजा आया. मैं एचएएल, डीआरडीओ और कई संबंधित एजेंसियों को बधाई देना चाहता हूं. हम एक ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं जहां हम दुनिया भर में लड़ाकू विमानों का निर्यात कर सकते हैं. देखें राजनाथ सिंह की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.

Rajnath Singh after a 30-minute sortie in Light Combat Aircraft Tejas in Bengaluru said, It was very smooth and comfortable. I was enjoying. I want to congratulate HAL, DRDO and several concerned agencies. We have reached a level where we can export fighter planes across the world. Watch Rajnath Singh press confrence.

Advertisement
Advertisement