आज की तारीख में आधार हर भारतीय का सबसे प्रमुख दस्तावेज है. इसलिए आधार की सुरक्षा को लेकर हमेशा डर बना रहता है. लेकिन अब आप खुद अपना आधार सुरक्षित कर सकते हैं. सबसे पहले आप आधार की वेबसाइट को ओपन करें. उसके बाद माई आधार टैग पर क्लिक कर आधार सेवा सेक्शन में लॉक / अनलॉक बायोमेट्रिक्स का चयन करें. लॉक / अनलॉक बायोमेट्रिक्स पर क्लिक करने के बाद बॉयोमेट्रिक लॉक के लिए सिक्योरिटी कोड के साथ अपना आधार यूआईडी/वीआईडी दर्ज करें. सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिए. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. इस तरह से आपका आधार बॉयोमेट्रिक लॉक हो जाएगा. उसके बाद जब आप चाहें अपने आधार को अनलॉक कर सकते हैं.