एनजीटी में ऑड इवन की सुनवाई में देरी ...अब तक नहीं पहुंचे दिल्ली सरकार के वकील. दिल्ली सरकार के वकील की देरी पर एनजीटी ने ली चुटकी ...पूछा - ऑड इवन पर दिल्ली सरकार का रूख क्या सिर्फ मीडिया को बताने के लिए था. केजरीवाल सरकार स्म़ॉग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्ट से पानी के छिड़काव पर कर रही विचार, पवन हंस सेवा के साथ आज शाम साढ़े चार बजे बैठक.