सुशांत सिंह सुसाइड केस में उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं. रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील सतीश मानचंदे के जरिए एक बयान जारी कर पूरे मामले पर सफाई पेश की. उन्होंने कहा उन पर सुशांत के परिवार की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. 27 जुलाई तक सुशांत के परिवार की तरफ से कोई आरोप नहीं आया था. मुंबई पुलिस ने सुशांत के परिवार का बयान दर्ज किया था. रिया चक्रवर्ती ने कहा कि मुंबई पुलिस और ईडी को सभी दस्तावेज सौंपे जा चुके हैं. वहीं परिवार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. देखिए रिपोर्ट.